इंदौर के लिए साल 2025 सिर्फ एक कैलेंडर नहीं था। कानून व्यवस्था, पुलिसिंग, सामाजिक तानाबाना और सुरक्षा के लिहाज से यह बेहद उथल-पुथल भरा रहा। राजा रघुवंशी हत्याकांड, डिजिटल अरेस्ट केस, ट्रक हादसा और मोहसिन खान जैसे लव जिहादी के कारण देशभर में सुर्खियां बनी। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से हुई छेड़छाड़ की घटना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शहर की छवि धूमिल भी कर दी। बड़े मामलों में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए तो कुछ मामलों में जनप्रतिनिधियों की चुप्पी भी खटक गई। एमवाय अस्पताल में हुए चूहे कांड के बाद भी राजनेताओं की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए गए। साल 2025 में इंदौर में कानून-व्यवस्था के लिहाज से कई चुनौतीपूर्ण घटनाएं सामने आईं। शहर में हत्या, डिजिटल ठगी और ड्रग तस्करी से जुड़े 10 से अधिक गंभीर मामले चर्चा में रहे। हम यहां पर प्रमुख दस घटनाओं को ले रहे हैं जो याद दिलाती हैं कि इंदौर का नाम पूरे देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कितना धूमिल हुआ।
Trending Videos
2 of 7
सोनम रघुवंशी
– फोटो : self
राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर केस
यह साल की सबसे सनसनीखेज वारदातों में से एक रही। अपनी शादी के बाद हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर रची थी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद सबूत मिटाने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
3 of 7
हादसे के बाद ट्रक में लगी आग।
– फोटो : अमर उजाला
शराबी ट्रक चालक ने ली चार की जिंदगी
एरोड्रम से बड़ा गणपति के बीच हुए ट्रक हादसे ने पूरे शहर में सनसनी मचा दी। शराब पीकर नो एंट्री में घुसे ट्रक (एमपी 09जेडपी 4069) के चालक ने 20 लोगों को टक्कर मार दी थी। काल बनकर आए चालक गुलशेर खान ने आग लगने तक ट्रक नहीं रोका। इस हादसे में कैलाशचंद्र जोशी, लक्ष्मीनारायण सोनी, महेश और संदीप की मौत हो गई। अन्नपूर्णा निवासी कैलाश का शव ट्रक में फंस गया था। बाइक से निकली चिंगारी से ट्रक में आग लग गई। इस घटना का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए ट्रेफिक डीसीपी अरविंद तिवारी सहित कईं पुलिसकर्मियों को हटा दिया।
अक्टूबर 2025 में रोबोट स्क्वायर (रिंग रोड) के पास ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों के साथ सड़क पर चलते समय अभद्रता और छेड़छाड़ की कोशिश की गई। इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शहर की छवि को प्रभावित किया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर खजराना निवासी अकील को पकड़ा।
5 of 7
मोहसिन खान के वीडियो वायरल
– फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
मोहसीन ने बर्बाद की हिंदू युवतियों की जिंदगी
शूटिंग एकेडमी में हिंदू युवतियों के साथ हुई यौन शौषण की घटना ने भी चौंका दिया। एकेडमी के संचालक मोहसिन खान पर सौ से ज्यादा लड़कियों के शौषण करने का आरोप लगा। रिटायर सैन्यकर्मी का बेटा मोहसिन अन्नपूर्णा थाना अंतर्गत एकेडमी संचालित करता था। उसने कईं युवतियों से रुपये लिए और उन्हें मांस तक खिलाया। हिंदू संगठन की पहल पर केस की परतें खुली तो पता चला उसके साथ फैजान और इमरान भी गिरोह में शामिल थे।