मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र के चौखुटी गांव में बुधवार को जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिश के दौरान एक युवक आसन नदी में कूद गया, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। युवक की तलाश देर रात तक जारी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली।

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रात में नूराबाद थाने का घेराव कर दिया। गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू कर शव निकाला। स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवक भारत गुर्जर की मौत पुलिस लापरवाही से हुई है। परिजन युवक के शव को नूराबाद थाना परिसर में रखकर थाना प्रभारी अतुल सिंह और आरक्षकों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि चौखुटी गांव में जुए का फड़ संचालित हो रहा है। इसी के आधार पर बुधवार शाम करीब 5 बजे नूराबाद पुलिस की टीम गांव पहुंची। जैसे ही पुलिस पहुंची, जुआ खेल रहे लोगों में भगदड़ मच गई। इसी दौरान भारत गुर्जर नाम का युवक पास ही बह रही आसन नदी में कूद गया। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

पढे़ं: विजयदशमी पर्व पर निकला पथ संचलन, कदमताल करते हुए निकले स्वयंसेवक

स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाना प्रभारी अतुल परिहार और आरक्षक पवन गुर्जर को माता विसर्जन में ड्यूटी पर रहना था, लेकिन वे ड्यूटी छोड़कर चौखुटी गांव में जुआ पकड़ने पहुंच गए। पुलिस के अचानक पहुंचने से भगदड़ मच गई, जिससे भरत गुर्जर नदी में कूद गया। गुरुवार दोपहर को परिजन युवक के शव को नूराबाद थाना परिसर में रखकर थाना प्रभारी अतुल सिंह और आरक्षकों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े है।

एसडीओपी बानमौर अनिल मुंदड़ा ने बताया पुलिस को जुए की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई थी।भगदड़ के दौरान युवक नदी में कूदा था, जिसकी तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही थी। गुरुवार सुबह रेस्क्यू के दौरान उसका शव मिला है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *