माधव नगर थाना क्षेत्र केके एल पी भार्गव नगर क्षेत्र से सोमवार सुबह सफेद कपड़ा लपेटकर आए बदमाशों ने पहले कर के कांच फोड़े उसके बाद उसमें ज्वलनशील पदार्थ डाला और उसके बाद कार को आग लगाकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी लगते हैं ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और एक फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। इस पूरी घटना में एक विचित्र बात सामने की जो बदमाश कार में आग लगाने आए थे वह इस घटना का वीडियो भी बना रहे थे। ऐसा लग रहा था मानों जैसे इन बदमाशों को किसी ने कार में आग लगाने की सुपारी दी हो। पुलिस इस पूरे मामले में जांच करने में जुटी है।

Trending Videos

एलपी भार्गव नगर निवासी गारमेंट और रियल एस्टेट व्यवसायी नरेश धनवानी की कार क्रमांक MP-13 P1313 कल रात घर के बाहर खड़ी थी। वहां रविवार की दरमियानी रात करीब 2:30 से 3 बजे के बीच दो अज्ञात बदमाश सफेद कपड़े लपेटकर बाइक पर आए। जहां पहले उन्होंने कार का कांच फोड़ा और उसमें ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। आग से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। कार में लगी आग का पता लगते ही दमकल और पुलिस को सूचित किया गया।

ये भी पढ़ें- अश्लील प्रस्तुतियों से धूमिल हुई बाणगंगा मेला की सांस्कृतिक गरिमा, सनातन संगठनों में आक्रोश

दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाश कार में आग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।इस घटना पर नरेश धनवानी ने बताया कि इस घटना के पहले गुरुवार रात को भी अज्ञात बदमाश ने घर के आंगन में खड़ी एमजे हेक्टर कार के कांच फोड़ थे। जिसकी शिकायत माधव नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की। और इसके कुछ दिन बाद रविवार रात को बदमाश ने घर के बाहर खड़ी दूसरी कार में आग लगा दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed