निगम आयुक्त ने किया PHE कार्यालय का निरीक्षण
नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा चामुंडा माता स्थित पीएचई कार्यालय एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां आयुक्त द्वारा रिकॉर्ड रूम को व्यवस्थित करने, उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रिकॉर्ड रूम को भूतल पर संचालित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण पीएचई कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कार्यरत कर्मचारियों से कार्य की जानकारी ली गई। जलकर के रिकॉर्ड और उपभोक्ताओं की जानकारी को कंप्यूटर सिस्टम पर दर्ज करने, कार्यालय में साफ सफाई रखने एवं जो उपभोक्ता कार्यालय में आते हैं उनसे व्यवहारिक चर्चा करते हुए संबंधित जानकारी देने के निर्देश दिए गए। आयुक्त द्वारा नल कनेक्शन के दौरान लगाए जाने वाले मीटर की भी जांच की गई कि मीटर सही से कार्य कर रहे हैं या नहीं। निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम प्रभारी प्रहलाद मेहर उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- ‘जिंदगी की कीमत दो लाख रुपए नहीं होती’, इंदौर दूषित पानी मामले में उमा भारती बोलीं- अपराधियों को सजा मिले
पेयजल टंकियों की सफाई का कार्य हुआ प्रारंभ
पेयजल सप्लाई हेतु शहर में स्थापित टंकियां की सफाई का कार्य निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देश पर प्रारंभ किया गया है, जिसके क्रम में गुरुवार को सुभाष नगर पानी की टंकी, चकोर पार्क, लक्ष्मी नगर, मिर्ची नाला, भैरवगढ़ क्षेत्र, रविशंकर नगर इत्यादि क्षेत्रों में पेयजल टंकियों की सफाई का कार्य पीएचई विभाग द्वारा प्रारंभ किया गया है, जिसमें कर्मचारियों द्वारा टंकी के अंदर उतरते हुए सफाई की गई एवं ब्लीचिंग पाउडर, केमिकल द्वारा प्रेशर के माध्यम से टंकियों की सफाई का कार्य किया गया। टंकियों की सफाई का कार्य पीएचई विभाग द्वारा प्रत्येक तीन माह में किया जाता है। साथ ही निगम आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि टंकियों की सफाई की जानकारी टंकी के नीचे सूचना पटल पर अंकित रहे। साथ ही सफाई की अगली तिथि भी अंकित की जाए कि इस तारीख पर टंकी की सफाई की जाएगी। निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देश अनुसार पीएचई विभाग के सब इंजीनियर एवं टंकी प्रभारियों द्वारा पेयजल सप्लाई के दौरान फील्ड में निकल कर पानी की जांच की गई। जहां से शिकायत प्राप्त हुई उसका निराकरण करने हेतु कार्रवाई की गई।
