उज्जैन जिले की तहसील बड़नगर में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद करीब पांच बार पलटी खा गई। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज सोमवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बड़नगर के ग्राम जलोदिया निवासी गोवर्धनदास बैरागी निजी कंपनी में चालक के पद पर कार्यरत था। बताया गया है कि वह देर रात कंपनी के कर्मचारियों को छोड़ने के बाद तेज रफ्तार में कार चलाते हुए लोहाना की ओर जा रहा था। हादसा लोहाना कुटी स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हुआ। तेज गति के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क पर करीब पांच बार पलटी खा गई। हादसा इतना भीषण था कि ड्राइवर गोवर्धनदास बैरागी घायल अवस्था में कार के अंदर ही फंस गया।
ये भी पढ़ें- Padma Shri Award 2026: MP की तीन विभूतियों को पद्मश्री, नागर, रैकवार और पंत होंगे राष्ट्रीय सम्मान से विभूषित
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल भेज दिया गया। थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार प्रतीत हो रहा है। मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।