उज्जैन से करीब 55 किलोमीटर दूर महिदपुर के दर्जी बाखल क्षेत्र में मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। किराना दुकान से सामान लेकर लौट रहे दो दोस्तों पर बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया, जिसमें एक नाबालिग चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अरशान खान और जिशान किराना दुकान से सामान लेकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तीन बाइक सवार युवकों की बाइक जिशान से टकरा गई। जिशान द्वारा ध्यान से बाइक चलाने की समझाइश देने पर विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।

विवाद के दौरान बाइक सवार युवकों ने नाबालिग जिशान पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। हमले में चाकू जिशान की गर्दन में जा घुसा और वहीं फंसा रह गया। गंभीर हालत में उसे पहले महिदपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उज्जैन रैफर किया गया।

ये भी पढ़ें: Indore News: प्रदेश का पहला जेन-जी पोस्ट ऑफिस डाक विभाग ने खोला आईआईएम परिसर में

इस सनसनीखेज घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी नाबालिग पर चाकू से हमला करते और फिर फरार होते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उज्जैन अस्पताल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नाबालिग गर्दन में फंसे चाकू के साथ इलाज के दौरान दर्द से कराहता दिखाई दे रहा है।

पुलिस ने अरशान खान की शिकायत पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश की जा रही है। फिलहाल घायल नाबालिग की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *