राजधानी भोपाल के रातीबड़ में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के दो छात्र शुक्रवार 12 दिसंबर से लापता हैं। स्कूल प्रबंधन ने रातीबड़ थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी है। पुलिस लापता बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। दोनों बच्चे धीरज गुर्जर और अंकित गंर्जर 15-15 वर्ष के हैं। एक बैरसिया का रहने वाला है, जबकि दूसरा राजगढ़ का निवासी है। सोमवार को दोनों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे और प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

परिजनों का आरोप है कि जब बच्चों की सुरक्षा का पूरा जिम्मा स्कूल प्रबंधन पर है, परिजनों को मिलने नहीं दिया जाता, तब बच्चे भाग कैसे गए। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि एक दिन पहले ही दोनों बच्चों को स्कूल के एक शिक्षक ने सिगरेट पीते हुए पकड़ लिया था। संभवतः दोनों बच्चे परिजनों को सिगरेट की जानकारी देने और स्कूल में कार्रवाई के डर से भागे होंगे। स्कूल प्रबंधन ने परिसर के अंदर दोनों की कुछ संदिग्ध गतिविधियों के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं।

ये भी पढ़ें- Who is Vijay Shah: सीएम की बहनों को धमकाने वाले मंत्री शाह का विवादों से पुराना नाता, इन बयानों ने कराई फजीहत

थाना प्रभारी रास बिहारी शर्मा ने बताया कि बच्चों के भागने का संभतः रूट मैप तैयार किया गया है। इसी आधार पर बच्चों की तलाश की जा रही है। संभव है कि बच्चे जल्दी ही मिल जाएंगे। जानकारी के अनुसार अंकित गुर्जर और धीरज गुर्जर दोनों कक्षा छठवीं में जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश प्राप्त किया था।

जब सुरक्षा थी तो बच्चे भाग कैसे गए

सोमवार को दोनों लापता बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे और प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी कड़ी चौकसी से बच्चे कैसे बाहर निकले। अंकित के परिजन बैरसिया में रहते हैं, जबकि धीरत राजगढ़ का रहने वाला है। दोनों के परिजन स्कूल प्रबंधन को ही बच्चों के लापता होने के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि शनिवार को स्कूल में अटेंडेंस के दौरान बच्चों के लापता होने का पता चला। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों से संपर्क में हैं। भोपाल के प्रमुख मार्गों के भी सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed