राजधानी भोपाल के एमपी नगर स्थित प्रेस कॉम्प्लेक्स की एक बिल्डिंग में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी देर रात पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद छापा मारकर जुड़े के फड़ का खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच ने बिल्डिंग की छत और एक कमरे से ग्यारह जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4.21 लाख रुपए से अधिक की राशि जब्त की है। मुख्य आरोपी फरार बतायाजा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसान मुन्नी पटेल और शेरू पठान फरार हो गए हैं। मुन्नी पटेल नर्मदापुरम का रहने वाला है और वह हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार चल रहा है। जबकि शेरू पठान सूखीसेवनिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है और उसके खिलाफ करीब तीन दर्जन अपराध दर्ज हैं। इस मामले में पुलिस को एक यू-ट्यूबर पत्रकार के मिलीभगत की आशंका भी है। क्योंकि जिस इमारत पर छापा मारा गया है, उसमें कथित पत्रकार यू-ट्यूब चैनल संचालित करता है। हालांकि यू-ट्यूब चैनल संचालित करने वाले कथित पत्रकार की भूमिका की पुलिस ने जांच में शामिल नहीं किया गया है। पुलिस का तर्क है कि इमारत की छत पर जुआ का फड़ चल रहा था, इसलिए अन्य की जांच अभी नहीं की जा रही है। उस इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और डीवीआर मांगे गए हैं। अगर उस इमारत में संचालित होने वाले किसी कार्यालय या संस्थान के संचालक या कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई तो जांच में शामिल कर पूछताछ भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- लिवइन पार्टनर ने ही कलावे से गला दबाकर की थी हत्या, बाद में साड़ी का फंदा बनाकर लटकाया

क्राइम ब्रांच ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें जरदार पिता इस्माइल खान (60) निवासी ग्राम लोहारदा थाना कांटाफोड़, देवास, नवीन शर्मा पिता महाशंकर शर्मा (46) साल निवासी नीलकंठ रोड भैरूंदा, सीहोर, फिरोज खान पिता उबेद खान (35) निवासी 111 डीके बृज टावर डीके हनीहोम्स कोलार रोड, भोपाल, फिरोज खान पिता नवाब खान (42) निवासी 326 अटल नेहरू नगर भानपुर, भोपाल , पवन राजोरिया पिता भगवान दास (52) निवासी हाउसिंग बोर्ड निशातपुरा, भोपाल शामिल हैं। इनके साथ ही आमीन कुरैशी पिता अनवर कुरैशी (35) 1/1 नई आबादी थाना सिटी कोतवाली, देवास, शादाब पिता मुबारक अली (35) निवासी कूजडो मस्जिद रामघाट सिद्दीसेन मार्ग, उज्जैन, इमरान कुरैशी पिता जाकिर कुरैशी (38) निवासी मोहसिनपुरा थाना नाहर, देवास, मो. जोएब पिता अब्दुल शफीक (38) निवासी बावड़ी मोहल्ला जिला शाजापुर, आफाक अली पिता मुस्ताक अली (37) निवासी 326 अटल अयूब नगर छोला, भोपाल, अजीत ज्ञाने पिता चंद्र ज्ञाने (42) निवासी 45 राम मंदिर वाली गली बैरागढ़, भोपाल शामिल हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed