ग्वालियर में कोचिंग जा रही एक छात्रा के साथ बदमाशों द्वारा मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब छात्रा स्कूटी से सनवेली क्षेत्र से एमएलबी कॉलोनी स्थित अपनी कोचिंग जा रही थी। कलेक्टरेट के पास पहुंचते ही बाइक सवार कुछ युवकों ने अचानक उसकी स्कूटी के सामने अपनी बाइक अड़ा दी और उसे रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने छात्रा के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें- भागीरथपुरा में दूषित पानी से 25वीं मौत, अस्पताल में भर्ती हो चुका था युवक
घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन और पड़ोसी उसे घायल अवस्था में लेकर पड़ाव थाने पहुंचे। यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने घटना को अपने थाना क्षेत्र से बाहर का बताते हुए सिरोल थाने जाने की सलाह दी। परिजन घायल छात्रा को लेकर सिरोल थाने पहुंचे, लेकिन वहां भी पुलिस ने इसे अपने अधिकार क्षेत्र का मामला न बताते हुए विश्वविद्यालय थाने भेज दिया। आरोप है कि इस दौरान किसी भी थाने द्वारा छात्रा का तत्काल मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया, जिससे परिजनों में नाराजगी और आक्रोश बढ़ गया।
छात्रा की मां के अनुसार तीन से चार युवकों ने मिलकर उसकी बेटी के साथ मारपीट की। छात्रा का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस की लापरवाही के चलते उसे बार-बार अलग-अलग थानों के चक्कर लगाने पड़े और समय पर मदद नहीं मिल सकी। इस रवैये से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि छात्रा ने अपने बयान में बाइक सवार युवकों द्वारा मारपीट की बात कही है। पुलिस के अनुसार छात्रा को इलाज और मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है और उसके बयानों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
