केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को शिवपुरी जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान मंच से दिग्विजय सिंह की पूर्व सरकार पर सिंधिया ने तंज कसा। बिजली का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर सियासी हमला किया। सिंधिया ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब न दिन में बिजली मिलती थी और न ही रात में। बच्चों को मिट्टी के तेल की लालटेन में पढ़ना पड़ता था और सभाएं भी लालटेन की रोशनी में करनी पड़ती थीं। उन्होंने कहा कि उस समय महिलाएं उनसे बिजली लाने की गुहार लगाती थीं। वहीं, शिवपुरी वासियों को तोहफा भी दिया है। पिछोर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गरेठा में 2 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से बने नए बिजली उपकेंद्र का लोकार्पण किया। 

Trending Videos


 सप्लाई अब और भी होगी बेहतर

सिंधिया ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में आज बिजली व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। मैंने पहले भी इस क्षेत्र में बिजली पहुंचाई थी और अब नए उपकेंद्रों के माध्यम से सप्लाई को और बेहतर किया जा रहा है। ग्राम गरेठा का यह उपकेंद्र इस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को और मजबूत करेगा।

ये भी पढ़ें- गुना में बवाल: दिल में घुसा तीर, एक की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल, जमीन को लेकर भिड़े 300 लोग; देखें तस्वीरें

देश नए युग की ओर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है और विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार हर नागरिक के जीवन में सुधार के लिए काम कर रही है। सिंधिया ने कहा कि यह नया उपकेंद्र भविष्य की ओर बढ़ने वाला एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल घरों और गाँवों को बिजली मिलेगी, बल्कि छोटे-बड़े उद्योगों को भी नई ऊर्जा और समाज को नई दिशा मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Neemuch News: भाजपा नेता के बेटे सहित 11 आरोपियों पर लगी डकैती की धारा, सत्र न्यायालय को किया गया केस ट्रांसफर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed