जूता चुराई की रस्म में नेग की रकम को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूल्हे की तलवार निकालकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। पुलिस समझााइश के बाद मामला शांत हुआ।


Shivpuri News: Uproar over 'Juta Chhupai' ritual; chairs thrown, swords brandished; police quell situation

वर-वधू के साथ पुलिस
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


जिले के करैरा कस्बे में देर रात एक शादी समारोह में जूता छुपाई की रस्म को लेकर विवाद हो गया। मधुर मिलन पैलेस में आयोजित इस विवाह समारोह में दूल्हे पक्ष द्वारा साली को कम नेग देने की बात पर वर और वधू पक्ष आमने-सामने आ गए। बताया जाता है कि करैरा निवासी नन्हे शाह की बेटी मुस्कान का विवाह तालबेहट निवासी अब्बास अली से हो रहा था। नेग की रकम को लेकर शुरू हुए इस विवाद के दौरान एक युवक ने दूल्हे की तलवार निकालकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

Trending Videos

ये भी पढ़ें: Indore News: सलमान लाला केस में एक्टर एजाज खान की इंदौर में पेशी, क्राइम ब्रांच से माफी मांगी, फोन जब्त

सूचना मिलने के बाद करैरा थाने की रात्रि गश्त टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया और दूल्हे की तलवार जब्त की। पुलिस के हस्तक्षेप से एक गंभीर घटना होने से पहले ही हालात काबू में आ गए। यह विवाद इतना बढ़ गया था कि वधू पक्ष ने दुल्हन की विदाई से भी इंकार कर दिया था। इसके बाद रात्रि गश्त इंचार्ज एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान ने दोनों पक्षों के बीच समझाइश कर समझौता कराया। पुलिस की मध्यस्थता के बाद विवाह की शेष सभी रस्में शांतिपूर्वक हुईं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed