शिवपुरी जिले में कई लाडली बहनाें की हर माह मिलने वाली राशि बंद हो गई है। लाडली बहना योजना की राशि न मिलने के बाद परेशान बहनों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आकर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी से गुहार लगाई है। अपना शिकायती पत्र सौंपते हुए महिला राजकुमारी सोनी, गीता, रानी नामदेव, सीमा जोशी, रश्मि गुप्ता, गीता देवी, इंद्रा ओझा, अंजना आदि महिलाओं ने बताया कि पिछले तीन-चार महीने से उनको यह राशि नहीं मिल रही है।

Trending Videos

पहले योजना का लाभ मिला लेकिन अब बंद हो गई राशि

मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय में आकर यहां पर महिलाओं ने आवेदन पत्र देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली लाडली बहना योजना की वह पात्रता रखती हैं। इस योजना के प्रारंभ होने से उनका लाभ प्राप्त हो रहा था किंतु बीते तीन-चार महीने से उनकी यह राशि बंद कर दी गई है और उन्हें किसी प्रकार की कोई जानकारी भी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी मध्यप्रदेश में मनाएंगे 75वां जन्मदिन, देश के पहले पीएम मित्रा पार्क समेत कई सौगातें देंगे

परिवार चलाने में आ रही है परेशानी

महिलाओं ने कलेक्टर से शिकायत में आवेदन में बताया है कि सभी महिलाओं की ई केवाईसी है, बैंकिंग संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी करती हैं, आधार मैपिंग हैं, खाते की ईकेवाईसी कराई गई है। डीवीटी खाता भी है। इसके बाद भी हर महीने मिलने वाली लाडली बहना की राशि उनको नहीं मिल रही है। महिलाओं ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि हर महीने जो राशि मिलती थी उनसे उनके घर का खर्च और दैनिक जरूरतें पूरी होती थीं, लेकिन हम मदद नहीं मिल पा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed