शिवपुरी जिले के भौंती थाने में पदस्थ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र जाट को गुंडा लिस्ट में शामिल युवक और युवती के साथ रील बनाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसआई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने निलंबन की कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। जो वीडियो वायरल हुआ है, इसमें ‘शाका जेल से फरार, पीछे घूमे पीसीआर’ गाना बज रहा है।

पार्टी करते और लड़की ले रही सेल्फी

बताया जाता है कि जिले के भौंती थाने में पदस्थ एएसआई जितेंद्र जाट का एक वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में एएसआई कमरे में एक लड़की और एक आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लड़की सेल्फी लेते हुए वीडियो बना रही है, जबकि एएसआई जितेंद्र जाट बज रहे गाने पर डांस की मुद्राएं करते दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- भोपाल में तीन कलेक्टर समेत कई अधिकारियों का सरकारी बंगलों पर कब्जा, तत्काल खाली करने का नोटिस

एसपी ने दिए जांच के निर्देश

इस वीडियो को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने संज्ञान में लेकर, एएसआई जितेंद्र जाट के व्यवहार को अमर्यादित एवं सेवा नियमों के विपरीत बताते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने मामले की जांच के निर्देश जारी किए हैं।

राखी बांधने घर आई थी तब बनाया वीडियो

पहला वाला वीडियो वायरल होने के बाद एक दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया में आया, जिसमें उक्त युवती एएसआई को राखी बांध रही है। वहीं दूसरी ओर एसआई जितेन्द्र जाट का कहना है कि एक साल पहले भौंती थाना क्षेत्र में कुएं से युवक-युवती के शव बरामद हुए थे। उस समय मौके पर एक युवती मिली थी, जिसने पुलिस कार्रवाई में सहयोग किया था। बाद में जन्माष्टमी के मौके पर वह युवती अपने साथी के साथ राखी बांधने उनके घर आई थी। तभी उसने यह वीडियो बना लिया था। पहला वाला वीडियो वायरल होने के बाद एक दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया में आया, जिसमें उक्त युवती एएसआई को राखी बांध रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed