शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र में बीते दिनों की गई एक हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि एक भाई ने ही अपने कुछ साथियों के साथ भाई का मर्डर किया और अपने दुश्मनों को फंसाने के लिए खुद को गोली मार घायल कर लिया, लेकिन पुलिस की जांच में सारा खुलासा हो गया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा, दो मोटरसाइकिलें और एक मोबाइल फोन जब्त किया है।

पुलिस को सूचना दी भाई का मर्डर हुआ

करैरा एसडीओपी आयुष जाखड़ और नरवर थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि मर्डर की यह घटना 29 सितंबर 2025 को हुई थी। फरियादी वीरेंद्र कोली निवासी ग्राम कांकर ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी। उसने रिपोर्ट में बताया था कि राजू कोली, ओमप्रकाश कोली, सुंदर कोली, मलखान कोली और मनीष कोली नाम के पांच लोगों ने उसके भाई राजकिशोर कोली की गोली मारकर हत्या कर दी और उसे भी पैर में गोली मारी। नरवर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

ये भी पढ़ें- महिला ASI की उतर गई वर्दी, इतना ब्लैकमेल किया, टीआई ने कर ली आत्महत्या

पुलिस जांच में खुल गया पूरा राज

पुलिस ने बताया है कि जांच के दौरान फरियादी वीरेंद्र के आचरण पर संदेह हुआ। तकनीकी साक्ष्यों और गहन विवेचना से पता चला कि वीरेंद्र ने अपने दो साथियों त्रिलोक रावत और राहुल रावत के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक राजकिशोर शराब और जुए का आदी था और उसने परिवार की पैतृक संपत्ति बेच दी थी, जिसके कारण दोनों भाइयों के बीच अक्सर विवाद होता था। इसी रंजिश के चलते वीरेंद्र ने अपने भाई की हत्या की योजना बनाई।

पहले शराब पिलाई फिर मारी गोली

पुलिस ने अपनी जांच के दौरान पाया कि इस मामले में वीरेंद्र ने राजकिशोर को शराब पिलाई और नशे की हालत में एक सुनसान जगह पर ले जाकर गोली मार दी। शक से बचने और उन पांच लोगों को फंसाने के लिए, जिन्होंने उस पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था, वीरेंद्र ने अपने साथी से खुद के पैर में भी गोली मरवाई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी वीरेंद्र कोली और त्रिलोक रावत को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा, दो मोटरसाइकिलें और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed