शिवपुरी। शहर के वार्ड क्रमांक 15 फतेहपुर क्षेत्र में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक 80 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने जब युवक को टंकी के ऊपर देखा तो उन्हें आशंका हुई कि कहीं वह आत्महत्या का प्रयास तो नहीं कर रहा। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए।

सूचना मिलते ही नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा और युवक को समझाइश देकर नीचे उतारा गया। काफी देर तक चली बातचीत के बाद युवक ने खुद नीचे उतरने का फैसला किया। नगर पालिका अधिकारियों के अनुसार युवक की पहचान अभिषेक रावत निवासी ग्राम बांगरोद, तहसील कोलारस के रूप में हुई है। वह वर्तमान में शिवपुरी शहर के नवाब साहब रोड क्षेत्र में रहता है, जो वार्ड क्रमांक 15 का ही हिस्सा है।

ये भी पढ़ें- महिला ASI की उतर गई वर्दी, इतना ब्लैकमेल किया, टीआई ने कर ली आत्महत्या

नीचे उतरने के बाद पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि वह केवल रील और सेल्फी बनाने के लिए टंकी पर चढ़ा था, उसका आत्महत्या या किसी अन्य तरह की हरकत करने का कोई इरादा नहीं था। पूछताछ के बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने की होड़ में युवा अब खतरनाक हरकतें कर रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर की सभी ऊंची पानी की टंकियों पर सुरक्षा इंतजाम और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed