नगर परिषद बस स्टैंड हेतु वर्ष 2021 से आवंटित भूमि पर से सोमवार को प्रशासन ने कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के आदेशानुसार अवैध अतिक्रमण सख्ती से हटवा दिया है।
एसडीएम अनुराग निंगवाल ने बताया कि नगर परिषद को आवंटित बस स्टैंड की भूमि जिसके लगभग 65000 वर्ग फुट पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध अतिक्रमण करवाया गया था, जिसकी अनुमानित लागत 15 करोड़ रुपए से अधिक है, पर से 19 अतिक्रमण कर्ताओं के अतिक्रमण को बलपूर्वक बुलडोजर, जेसीबी से हटा दिया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई राजस्व, पुलिस, एवं नगर परिषद के संयुक्त अमले द्वारा की गई।
ये भी पढ़ें- Who is Vijay Shah: सीएम की बहनों को धमकाने वाले मंत्री शाह का विवादों से पुराना नाता, इन बयानों ने कराई फजीहत
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के समय एसडीएम अनुराग निंगवाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉ.आयुष जाखड़, तहसीलदार कल्पना शर्मा, सीएमओ गोपाल गुप्ता एवं नगर परिषद का अमला मौजूद रहा। उल्लेखनीय है कि उक्त अतिक्रमण के कारण नवीन बस स्टैंड निर्माण में देरी हो रही थी। अतिक्रमण हटाने के पश्चात शीघ्र नवीन बस स्टैंड का निर्माण होकर अंतिम रूप मिलेगा, जिससे नगर वासियों को अक्सर जाम की स्थिति निर्मित होती थी, से मुक्ति भी मिलेगी। महुअर पुल से लेकर पुलिस सहायता केंद्र एवं पुराने बस स्टैंड, रेस्ट हाउस के सामने आदि स्थानों पर बसों, टैक्सियों आदि के आवागमन के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
