शिवपुरी जिले के जाफरपुर गांव के रहने वाले 8 वर्षीय बालक रोहित जाटव की जान डॉक्टरों ने बचा ली है। 8 साल के इस बच्चे ने खेल-खेल में अपने दोस्तों के साथ 5 रुपए का सिक्का मुंह में डाल लिया, जो अंदर जाकर फंस गया। सिक्का आहार नली और सांस नली के बीच अटक गया था। बाद में परिजन बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे और डॉक्टरों की मेहनत से एंडोस्कोपी द्वारा इस बच्चे के मुंह में गया सिक्का बाहर निकाल लिया गया। बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है।

सिक्का गायब करने का खेल खेल रहे थे

बताया जाता है कि जाफरपुर निवासी रोहित जाटव अपने दोस्तों के साथ सिक्का गायब करने का खेल खेल रहा था। इसी दौरान उसने 5 रुपए का सिक्का मुंह में डाल लिया, जो गलती से आहार नली और सांस नली के बीच फंस गया। बच्चे की हालत बिगड़ने के बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर होने पर बच्चे को श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय और चिकित्सालय, शिवपुरी रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें- MP News: MP में ड्रोन सिस्टम को लेकर HQ IDS का बड़ा सैन्य अभ्यास, ऑपरेशन सिंदूर से मिले सबक होंगे लागू; जानें

मेडिकल कॉलेज की टीम ने बचाई जान

मेडिकल कॉलेज में रोहित का एक्स-रे और जांच की गई। इसके बाद ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मेघा प्रभाकर, एसआर डॉ. मीनाक्षी गर्ग और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. संजीव की टीम ने ऑपरेशन थिएटर में एंडोस्कोप और विशेष उपकरण की मदद से सिक्का बाहर निकाला। डॉ. मेघा प्रभाकर ने बताया कि बच्चे की स्थिति नाजुक थी, इसलिए पूरी टीम ने सावधानी से ऑपरेशन किया। इस दौरान डीन डॉ. डी. परमहंस और सुपरिटेंडेंट डॉ. आशुतोष चौरसिया के निर्देशन में ऑपरेशन हुआ। बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है।

ये भी पढ़ें- इंदौर दुर्घटना : हादसे अब पार करने लगे हैं अपनी हदें, नहीं चाहिए दौरे और जांचें

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *