शिवपुरी: जिले के नरवर कस्बे में दिनदहाड़े एक महिला और उसके दो बच्चों के अपहरण से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इस वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं, बल्कि महिला के पति ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर दिया था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और महिला व दोनों बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी पति और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि देवर और ड्राइवर की तलाश जारी है।

न्यायालय में राजीनामा कराने के लिए रची थी साजिश

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी पति भरण-पोषण के मामले में न्यायालयी राजीनामा कराना चाहता था। पत्नी द्वारा राजीनामे से इनकार करने पर उसने अपहरण की साजिश रची। अपहरण के बाद महिला और बच्चों को पूरी रात गोपालपुर क्षेत्र में घुमाया गया। पुलिस ने सुबह दबिश देकर तीनों को सुरक्षित मुक्त कराया।

2014 में हुई थी शादी, पांच साल से रह रहे थे अलग

पुलिस के अनुसार महिला पार्वती जाटव की शादी वर्ष 2014 में जगत सिंह जाटव से हुई थी। दंपती के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 9 और 7 वर्ष है। पति-पत्नी पिछले करीब पांच वर्षों से अलग रह रहे थे, और उनके बीच तलाक व भरण-पोषण का मामला न्यायालय में लंबित है।

भाई और दोस्त के साथ मिलकर बनाया था अपहरण का प्लान

पुलिस ने बताया कि आरोपी पति भरण-पोषण के मामले में महिला पर लगातार दबाव बना रहा था। जब महिला ने समझौते से इनकार कर दिया, तो उसने अपने भाई, एक दोस्त और ड्राइवर के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाई। घटना के दिन महिला बच्चों को स्कूल से लेकर लौट रही थी, तभी कार से आए आरोपियों ने तीनों को जबरन बैठाकर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें: सौतेले पिता ने किया था बच्चे का अपहरण, पुलिस ने ढूंढकर मां को सौंपा

दो आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

पुलिस ने आरोपी पति जगत सिंह जाटव निवासी निजामपुर मगरोनी और उसके दोस्त शिवकुमार गुर्जर निवासी भीकनपुर फतेहाबाद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी देवर पदम जाटव और ड्राइवर अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *