जिला अस्पताल परिसर स्थित पुलिस चौकी शनिवार को अचानक चर्चा का केंद्र बन गई जब एक महिला ने अपने पुलिसकर्मी पति को कथित प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस चौकी के भीतर ही मारपीट तक की नौबत आ गई और बाद में दोनों पक्षों को कोतवाली भेजना पड़ा।

जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार नागौद थाने में पदस्थ एएसआई रामायण सिंह शनिवार को जिला अस्पताल आए हुए थे। उनके साथ एक महिला और एक छोटा बच्चा भी मौजूद था। इसी दौरान एएसआई की पत्नी अचानक वहां पहुंचीं और पति को दूसरी महिला के साथ देखकर बौखला गईं। पत्नी ने जोर-जोर से हंगामा शुरू कर दिया। कुछ ही देर में माहौल इतना गरम हो गया कि पत्नी ने चौकी के अंदर ही एएसआई पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। इस दौरान पति अपनी सफाई देने की कोशिश करता रहा, लेकिन गुस्साई पत्नी लगातार उसे बेवफाई के आरोप लगाती रहीं।

पढ़ें; वीजा और टिकट लेकर जा रहा था विदेश, मुंबई एयरपोर्ट से बैरंग लौटा युवक; वजह ने किया बड़े खेल का खुलासा

पुलिसकर्मी बने तमाशबीन

हैरानी की बात यह रही कि चौकी के भीतर मौजूद पुलिसकर्मी इस पूरे घटनाक्रम को चुपचाप देखते रहे। न तो किसी ने रोकने की कोशिश की और न ही बीच-बचाव किया। बताया जा रहा है कि करीब 10–15 मिनट तक चौकी में हंगामा चलता रहा। इस दौरान आसपास दर्शकों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं जुटाई।

दोनों पक्षों को कोतवाली भेजा गया

हंगामा बढ़ता देख आखिरकार पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और आगे की कार्रवाई के लिए सतना कोतवाली थाना भेज दिया। यहां दोनों से बयान लिए जा रहे हैं। फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष ने आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन विवाद की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पत्नी का आरोप

सूत्रों के अनुसार, एएसआई की पत्नी लंबे समय से पति पर बेवफाई का आरोप लगाती रही हैं। उन्हें शक था कि उनका पति दूसरी महिला के साथ संबंध में है। शनिवार को जिला अस्पताल में दोनों को साथ देखकर उनका शक यकीन में बदल गया, जिसके बाद उन्होंने गुस्से में नियंत्रण खो दिया और यह घटना घटित हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed