जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में उचेहरा थाना पुलिस ने शनिवार रात बड़ी सफलता हासिल करते हुए 4 क्विंटल गांजा जब्त किया है। जब्त किए गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि पूरे तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

परसमनिया पठार क्षेत्र में देर रात छापा

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उचेहरा थाना प्रभारी टीआई सतीश मिश्रा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। टीम को सूचना मिली थी कि परसमनिया पठार क्षेत्र के सखौंहा खुर्द गांव में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा गया है। सूचना की तस्दीक के बाद शनिवार देर रात पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी।

भूसा रखने के कमरे से निकला 4 क्विंटल गांजा

छापेमारी के दौरान पुलिस ने सन्यासी टोला निवासी रामाधार चौधरी (उम्र 50 वर्ष) के घर की गहन तलाशी ली। घर के पीछे बने भूसा रखने वाले कमरे से प्लास्टिक की 15 बोरियों में छिपाकर रखा गया करीब 4 क्विंटल गांजा बरामद किया गया। गांजा को इस तरह छिपाया गया था कि ऊपर से देखने पर किसी को शक न हो।

पूछताछ में सामने आया कुख्यात तस्कर ‘जस्सा’ का नाम

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी रामाधार चौधरी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बड़ा खुलासा किया। आरोपी ने बताया कि यह गांजा अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा, जो कि नशा तस्करी का कुख्यात नाम माना जाता है, का है। उसने बताया कि लगभग 10 दिन पहले जस्सा के गुर्गे मनीष यादव ने यह गांजा उसके घर पर लाकर छिपाया था।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज, आरोपी जेल रवाना

उचेहरा थाना पुलिस ने आरोपी रामाधार चौधरी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत प्रकरण दर्ज किया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

40लाख के पदक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार

नेटवर्क में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश तेज

पुलिस ने इस मामले में मनीष यादव और अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा को भी आरोपी बनाया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।

तीन दिन में नशे के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई

परसमनिया पठार क्षेत्र में यह पुलिस की तीन दिन के भीतर नशे के कारोबार पर दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले पुलिस ने मेडिकल नशे के खिलाफ भी बड़ी सफलता हासिल की थी, जिससे पूरे क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें- हाइवे पर काल बनी रफ्तार, ईको कार और बाइक की भिड़ंत एक युवक की हुई मौत, तीन गंभीर घायल

पहले पकड़ी गई थी नशीली कफ सिरप की खेप

गौरतलब है कि 16 जनवरी की रात पुलिस ने मडफई इलाके में चौरसिया बाई साकेत के घर से 28 लाख 80 हजार रुपये कीमत की 120 पेटी नशीली कफ सिरप जब्त की थी। उस मामले में महिला सहित मनीष यादव और शैलेन्द्र गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था। उसी जांच के दौरान गांजा तस्करी से जुड़े अहम सुराग भी पुलिस के हाथ लगे थे।

मास्टरमाइंड तक पहुंचने की तैयारी

फिलहाल पुलिस जेल में बंद मनीष यादव की रिमांड लेने की तैयारी कर रही है, ताकि पूरे तस्करी नेटवर्क की परतें खोली जा सकें। वहीं, नशा तस्करी के इस गिरोह के मास्टरमाइंड अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *