एक बार फिर शहर की कानून व्यवस्था को बदमाशों ने चुनौती दी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवा रोड पर छह नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रीवा रोड पर मौजूद युवक को हमलावरों ने अचानक घेर लिया और बिना किसी चेतावनी के धारदार हथियार से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले के दौरान युवक सड़क पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो चुके थे।
घायल युवक की पहचान
घायल युवक की पहचान अनिकेत गौतम के रूप में हुई है, जो मुख्तियार गंज क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल अनिकेत को मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए जिला चिकित्सालय सतना पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- चकरावदा टोल पर बदमाशों का आतंक, कार सवारों ने पहले मचाया गदर फिर टोलकर्मी को चाकू मारे
वारदात से क्षेत्र में फैली दहशत
जिले में देर रात हुई इस वारदात और फायरिंग की आवाज से पूरे इलाके में भय का माहौल बन गया कुछ देर के लिए सड़क पर आवाजाही भी थम गई। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से शहर में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है। अब लोगों में दहशत का माहौल बन चुका है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस और सीएसपी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। घायल के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस प्रारंभिक जांच में रंजिश या आपसी विवाद के पहलू को भी ध्यान में रखकर मामले की पड़ताल कर रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
