शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से विधायक प्रीतम लोधी ने बेटियों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया पर जोरदार हमला बोला है। इस संबंध में उन्होंने पिछोर में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर कड़े शब्दों में नाराजगी जताई।
प्रेसवार्ता में प्रीतम लोधी ने फूल सिंह बरैया पर अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा कि लाडली बहनों को लेकर छींटाकसी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पिछोर से छह बार विधायक रहे केपी सिंह कक्का का नाम लिए बिना उन पर भी निशाना साधा और कहा कि एक फूल सिंह बरैया है और एक हमारे पिछोर का दोनों ही लाडली बहनों को लेकर गंदे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।
विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आगे भी लाडली बहनों पर अभद्र टिप्पणियां की गईं, तो महिलाओं को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने तीखे लहजे में कहा कि ऐसी स्थिति में कार्यकर्ता जूते-चप्पलों और अंडों से विरोध दर्ज कराएंगे, ताकि बयान देने वालों को अपने शब्दों का अहसास हो।
ये भी पढ़ें- MP: भाजपा विधायक कालूसिंह पर हमला, पड़ोसियों ने सिर पर किया पत्थर से प्रहार; लहूलुहान हालत में पहुंचे अस्पताल
किसकी योजना की जा रही है तैयार?
प्रीतम लोधी ने यह भी कहा कि पूर्व में केपी सिंह द्वारा माताओं-बहनों के संबंध में आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल पर महिलाओं ने थाने के बाहर पुतले पर चप्पल-जूते मारे थे। अब यदि ऐसी भाषा दोहराई गई, तो स्वयं लाडली बहनें विरोध में उतरेंगी। इसके लिए योजना और तैयारी की जा रही है।
अंत में विधायक ने मांग की कि माताओं और बहनों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वालों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाएं। उन्होंने फूल सिंह बरैया के बयान पर तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अब शुद्धि जूते-चप्पलों से ही होनी शेष है।
