ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि वे केवल कुशल राजनीतिज्ञ ही नहीं, बल्कि राष्ट्रव्यापी विचारधारा से ओत-प्रोत, देश के प्रति समर्पित और सच्चे दिल के इंसान थे। उन्होंने कहा कि वे अटल बिहारी वाजपेयी तथा अपनी “आजी अम्मा” द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं।

कांग्रेस द्वारा ग्वालियर की खराब सड़कों को लेकर किए गए प्रदर्शन पर सिंधिया ने कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक मध्यप्रदेश को गड्ढों में डाला है और अब उन्हें भरने में कांग्रेस की पूरी जिंदगी भी कम पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि 20–25 साल पहले और आज के मध्यप्रदेश में जमीन-आसमान का अंतर है। मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है।

ये भी पढ़ें- अमित शाह 24 दिसंबर को आएंगे ग्वालियर, CM समेत इन दिग्गजों के साथ करेंगे संगठनात्मक बैठक; क्या होगा विषय?

एमपी अभ्युदय समिट को लेकर सिंधिया ने कहा कि इसमें 2000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणाएं केवल कागजों तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि धरातल पर साकार होंगी। उन्होंने कहा कि यह नया मध्यप्रदेश है, जो किसानों, युवाओं और हर वर्ग के लिए विकास और प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। ग्वालियर एयरपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आशीर्वाद के बिना यह संभव नहीं हो पाता। सिंधिया ने कहा कि सड़कों की व्यवस्था पर लगातार काम हो रहा है और पहली बार पारदर्शिता के साथ लाल, पीले और हरे संकेतकों के माध्यम से आंकड़े जनता के सामने रखे गए हैं। समीक्षा बैठकें निरंतर जारी रहेंगी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ मिलकर ग्वालियर को नया स्वरूप देने का संकल्प लिया गया है।

ग्वालियर आईएसबीटी से बसों के संचालन न होने पर उन्होंने कहा कि जनता को हो रही असुविधा को जल्द दूर किया जाएगा। अप्रैल में ग्वालियर को पीएम ई-बसों की सौगात मिलेगी। आईएसबीटी को अगले 25–30 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ई-बसों के संचालन से शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा। घर के बाहर धूप सेक रहे 90 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के मामले पर सिंधिया ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में है और इस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्वालियर व्यापार मेले को लेकर उन्होंने बताया कि गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मेले का उद्घाटन करेंगे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *