भोपाल के जेपी जिला अस्पताल में इलाज की सुविधाएं अब नए स्तर पर पहुंचने वाली हैं। वर्षों से निर्माणाधीन 240 बेड की नई बहुमंजिला बिल्डिंग का लाभ राजधानीवासियों को नए साल 2026 से मिलना शुरू होगा। आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से लैस यह भवन मरीजों की बढ़ती संख्या और दबाव को देखते हुए अस्पताल की क्षमता को कई गुना बढ़ाएगा। करीब 26 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही इस पांच मंजिला बिल्डिंग का अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। केंद्र और राज्य सरकार की साझेदारी से बने इस भवन में इमरजेंसी से लेकर सर्जरी, आइसोलेशन, प्राइवेट वार्ड और अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर तक की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी।

600 से अधिक बेड की हो जाएगी सुविधा

नई बिल्डिंग शुरू होने के बाद जेपी अस्पताल की कुल क्षमता 600 से अधिक बेड की हो जाएगी, जिससे न सिर्फ भोपाल बल्कि आसपास के जिलों से आने वाले मरीजों को भी राहत मिलेगी। खास बात यह है कि भवन में ब्लड बैंक की सुविधा भी होगी, जिससे गंभीर मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, नई व्यवस्था से मरीजों को रेफर करने की मजबूरी कम होगी और जिला अस्पताल में ही बड़े ऑपरेशन और आपात उपचार संभव हो सकेंगे। 2026 में यह भवन पूरी तरह चालू होते ही जेपी अस्पताल राजधानी के सबसे बड़े सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में शामिल हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-मंत्री नागर सिंह चौहान बोले-एससी-एसटी पर अत्याचार के मामलों में सरकार त्वरित कार्रवाई करती है

फैक्ट फाइल 

 – स्थान: जेपी जिला अस्पताल परिसर, भोपाल

 – बेड क्षमता: 240 बेड

– कुल मंजिलें: 5

– अनुमानित लागत: 26 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें-न्यू ईयर के नाम पर साइबर ठगी का अलर्ट,भोपाल कमिश्नरेट ने जारी की एडवाइजरी, जाने क्या रखें सावधानी

 मुख्य सुविधाएं

– इमरजेंसी और ट्रॉमा रूम

– 4 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर

– सर्जिकल व आइसोलेशन वार्ड

– प्राइवेट वार्ड, ब्लड बैंक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *