मध्यप्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसों ने कई परिवारों को गहरे दुख में डाल दिया। भिंड में तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पन्ना में मंदिर से लौट रहे भाई-बहनों समेत तीन की जान चली गई। दोनों घटनाओं के बाद इलाके में शोक का माहौल है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।

 

भिंड में कैंटर की चपेट में आईं दो बाइकें

भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 719 पर टेडी पुलिया के पास तेज रफ्तार कैंटर ने मंगलवार को दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में भिंड के मशहूर गोताखोर भोला खान समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, भोला किसी काम से इटावा गए थे और लौटते समय यह दुर्घटना हुई। उनकी बाइक को कैंटर ने पीछे से टक्कर मारी और उसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक भी चपेट में आ गई, जिस पर दो बच्चों सहित चार लोग सवार थे।

 

इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। मृतकों में भोला खान के साथ फूप क्षेत्र के सोरा गांव निवासी सुनील बघेल, उनकी पत्नी बबीता, चार वर्षीय पुत्र छोटू और एक बच्ची शामिल हैं। भिंड निवासी गोताखोर भोला खान शामिल हैं। उन्होंने अतीत में कई लोगों की डूबने से जान बचाई थी और गौरी सरोवर में रेस्क्यू के लिए अक्सर उन्हें बुलाया जाता था।

 

आरोपी चालक वाहन छोड़कर भागा

फूप थाना प्रभारी सतेन्द्र भदौरिया ने बताया कि हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन को लेकर भाग निकला। पीछा करने पर उसने कुछ दूरी पर कैंटर छोड़ दिया और फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। मृतकों के शवों को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।

यह भी पढ़ें- Honour Killing: हत्या के लिए क्यों चुना माता की आरती का वक्त? जानें पिता की साजिश की दिल दहला देने वाली कहानी

 

पन्ना में मंदिर से लौटते वक्त टूरिस्ट बस की टक्कर

पन्ना जिले में भी मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ, जब बड़ी देव पद्मावती मंदिर से दर्शन कर लौट रहे एक युवक और उसकी दो बहनों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। चीमट गांव निवासी 19 वर्षीय लालकरन आदिवासी अपनी ममेरी बहनों अनारकली (10) और अंजलि (13) के साथ बाइक से लौट रहे थे। पन्ना-अजयगढ़ बाईपास पर छतरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

 

इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पन्ना पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस और बाइक जब्त कर ली है और चालक की तलाश की जा रही है। इस घटना ने पूरे चीमट गांव को गहरे शोक में डाल दिया है।

 

चालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी

पन्ना कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा ने बताया कि बस और बाइक को जब्त कर लिया गया है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। टीई रोहित मिश्रा ने बताया की बस की लापरवाही के चलते यह सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है। दो बहनों की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक सवार भाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

गांव में पसरा मातम

बताया जा रहा है कि अंजलि और अनारकली दोनों सगी बहनें थीं और अपने मामा के लड़के लालकरन आदिवासी के साथ मंदिर से लौट रही थीं। अचानक हुए इस हादसे ने परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं। इस हादसे से चीमट गांव सहित पूरे इलाके में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें- Rani Durgavati Tiger Reserve: नई सुविधाओं के साथ पहले से महंगी होगी जंगल सफारी, कल से शुरू; जानें क्या है नया

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed