नगर गौरव दिवस की पूर्व संध्या पर सतना शहर ने विकास की दिशा में एक और मजबूत कदम बढ़ाया। शनिवार को बीटीआई ग्राउंड में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने करीब 27 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण कर शहर को नई सौगात दी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में नागरिकों की मौजूदगी रही।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सतना और रीवा जुड़वां भाई की तरह हैं, जो आने वाले समय में एक-दूसरे के सहयोग से देश के विकास मानचित्र पर नई पहचान बनाएंगे। उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र अब केवल संभावनाओं का इलाका नहीं, बल्कि विकास की प्रयोगशाला बन चुका है।

पिछड़ेपन का टैग हटेगा, महापौर का संकल्प

कार्यक्रम में महापौर योगेश ताम्रकार ने भावुक और आत्मविश्वास से भरा संबोधन देते हुए कहा कि सतना को लंबे समय से विकास के मामले में रीवा से पीछे आंकने की धारणा बनी रही है। उन्होंने मंच से संकल्प लिया कि सतना को इस मानसिकता से बाहर निकालकर एक आधुनिक, सुव्यवस्थित और आत्मनिर्भर शहर के रूप में स्थापित किया जाएगा।

विंध्य क्षेत्र में चल रही हैं ऐतिहासिक परियोजनाएं

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अपने संबोधन में विंध्य क्षेत्र में चल रही प्रमुख विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यह क्षेत्र अब हर सेक्टर में निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि बाणसागर और बरगी परियोजना का जल सिंचाई और पेयजल के लिए उपयोग में लाया जा रहा है।

मुकुंदपुर जू पर्यटन का नया केंद्र बन रहा है

मेडिकल कॉलेज अस्पताल से स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत हुई हैं सतना और रीवा एयरपोर्ट से क्षेत्र की कनेक्टिविटी बढ़ी है सतना–चित्रकूट–मैहर फोरलेन सड़कें व्यापार और धार्मिक पर्यटन को गति दे रही हैं स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत शहरी ढांचे को आधुनिक बनाया जा रहा है और ललितपुर–सिंगरौली रेलवे लाइन से औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि बरगी का पानी सतना पहुंचने के बाद जिले के कृषि, उद्योग और नगरीय विकास को नई दिशा मिलेगी। आने वाले दो वर्षों में सतना का स्वरूप पूरी तरह बदला हुआ नजर आएगा।

ये भी पढ़ें-  कन्या विवाह के मंच पर नसीहत पड़ गई भारी, ये क्या बोल गए सांसद जनार्दन मिश्रा

युवाओं के लिए प्रशिक्षण, शहर के लिए सुविधाएं

नगर गौरव दिवस के अवसर पर जिन विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया, वे सीधे तौर पर युवाओं, समाज और शहर की बुनियादी जरूरतों से जुड़े हैं।धवारी व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र कलेक्ट्रेट के पीछे धवारी क्षेत्र में बने इस आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र पर 8 करोड़ 34 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। यहां 250 युवाओं को आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे।

भुंजवा मोहल्ला सामुदायिक भवन

9 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से बना यह सामुदायिक भवन सामाजिक, सांस्कृतिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करेगा। इससे स्थानीय लोगों को निजी आयोजनों के लिए बाहर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

नारायण तालाब का पुनर्निर्माण और सुंदरीकण

8 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से किए गए इस कार्य से न केवल शहर की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन को भी मजबूती मिलेगी।

गौरव दिवस को उत्सव बनाने की अपील

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास केवल सरकार का काम नहीं, बल्कि नागरिकों की सहभागिता से ही शहर आगे बढ़ता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नगर गौरव दिवस को उत्सव के रूप में मनाएं और सतना की उपलब्धियों पर गर्व करें कार्यक्रम के साथ ही यह साफ संदेश दिया गया कि सतना अब सिर्फ इतिहास का शहर नहीं, बल्कि भविष्य की ओर तेजी से बढ़ता आधुनिक नगर बनने की दिशा में आगे बढ़ चुका है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *