शिवपुरी जिले के मायापुर थाना अंतर्गत ग्राम शेरगढ़ मजरा वरखेड़ा के पठार पर घास चर रही 12 भैंसे पास स्थित एक खेत में घुस गईं। इस घटना से आक्रोशित खेत मालिक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से सभी भैसों के थन काट दिए। भैंस मालिकों ने की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

खेत में घुसी भैंसे तो थन काटे

बताया जाता है कि कृपाल सिंह गुर्जर निवासी शेरगढ़ मजरा बरखेड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 10 भैसे, भैयालाल लोधी की एक भैंस और लखन कुमार शर्मा की एक भैंस गांव के पठार पर चरने गई थी। भैंसे चरते-चरते पास स्थित शिवदयाल लोधी के खेत में पहुंच गई। थोड़ी बहुत फसल खराब होने पर शिवदयाल ने आक्रोश में आकर अपने दो पुत्रों टीकाराम लोधी और अनिल लोधी के साथ सभी भैसों को पकड़कर कुल्हाड़ी से उनके थन काट दिए।

यह भी पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में अधिवक्ता यावर खान को नहीं मिली राहत, जमानत आवेदन खारिज

पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, मामला दर्ज

इस वारदात के बाद घायल हालत में भैंसें मालिकों के पास पहुंची तो उन्होंने पहले अपने मवेशियों का इलाज कराया और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों पर बीएनएस की धारा 325 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *