ब्राह्मण बेटियों को लेकर विवादित बयान देने वाले प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा एक बार फिर विवाद में घिर गए हैं। उनका एक और नया वीडियो सामने आया है। इसमें वे कहते सुनाई देते हैं, कितने संतोष वर्मा को मारोगे, कितनों को जलाओगे… अब हर घर से एक संतोष वर्मा निकलेगा। वीडियो सामने आने के बाद मामले ने और ज्यादा तूल पकड़ लिया है। इस वीडियो पर सफाई देते हुए संतोष वर्मा ने कहा कि बैठक में उन्होंने वही बातें दोहराईं जो उनसे भीम आर्मी के संस्थापक और नगीना (यूपी) से सांसद चंद्रशेखर रावण ने फोन पर कही थी। वर्मा का दावा है कि यह वीडियो अजाक्स संघ की आंतरिक चर्चा का हिस्सा है और इसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ वह बात दोहराई थी जो चंद्रशेखर रावण ने कही थी। किसी तरह की उकसाने वाली टिप्पणी नहीं की। 

Trending Videos

ये भी पढ़ें-  Bhopal News: बड़े तालाब में डल झील सा एहसास, शिकारा पर्यटन बना हॉट ट्रेंड, 5 दिन में 3000 लोगों ने लिया आनंद

ब्राह्मण समाज ने कड़ा विरोध जताया

वीडियो सामने आते ही ब्राह्मण संगठनों ने फिर कड़ा एतराज जताया है। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने चेतावनी दी है कि यदि संतोष वर्मा पर जल्द FIR और अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं हुई, तो ब्राह्मण समाज सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगा। मिश्रा ने सवाल उठाया कि वर्मा को आखिर संरक्षण कौन दे रहा है? अब फैसला सरकार को करना है।  

ये भी पढ़ें-  Bhopal News: बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव का भोपाल में तीखा विरोध, सार्वजनिक शौचालय का नाम बाबर रखने की मांग

आईएएस अवॉर्ड वापस लें, पीएमओ को पत्र लिखा

वहीं, करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष चेतन सिंह राजपूत ने संतोष वर्मा से आईएएस अवाॅर्ड वापस लेने केंद्र को पत्र लिखा है। राजपूत ने प्रधानमंत्री कार्यालय, संघ लोक सेवा आयोग के सचिव और मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश को पत्र लिखा है। संघ लोक सेवा आयोग के सचिव को पत्र लिखकर वर्मा के सरकारी सेवक के रूप में आचरण और बयानों की स्वतंत्र रूप से जांच कराने, उनके कर्तव्य को देखते हुए उनकी आईएएस सेवा को समाप्त करने और संवेदनशील पदों पर बैठे अधिकारियों के गलत आचरण करने पर सख्त सजा देने की मांग की है। बता दें संतोष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लगातार मांग उठ रही है। 

ये भी पढ़ें- Bhopal News: जगदीशपुर में इस्लाम नगर लिखे बोर्ड पर बवाल,नाम से छेड़छाड़ का आरोप,हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *