मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भावांतर भुगतान योजना किसानों की कठिन तपस्या, साधना और समर्पण का सम्मान है। किसान हमारी संस्कृति की नींव और प्रदेश की अर्थव्यवस्था के वास्तविक कर्णधार हैं। सरकार हर परिस्थिति में किसानों का संबल बनकर उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ में आयोजित अन्नदाता सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने भावांतर भुगतान योजना की अंतिम किश्त के रूप में प्रदेश के 1 लाख 17 हजार किसानों के खातों में लगभग 200 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना के प्रारंभ से अब तक 7 लाख 10 हजार से अधिक किसानों को लगभग 1500 करोड़ रुपये की भावांतर राशि प्रदान की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से सोयाबीन उत्पादक किसानों को उनकी फसल का पूरा दाम मिला है। मंदसौर जिले के 27 हजार से अधिक किसानों को करीब 43 करोड़ रुपये की भावांतर राशि दी गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिले के पांच पात्र किसानों को भावांतर राशि के चेक भी वितरित किए।
ये भी पढ़ें- काल बन गई पानी की बाल्टी: भोपाल में 10 महीने की बच्ची खेलते-खेलते गिरी, मां किचन में थी; थम गई मासूम की सांस
अनुकंपा नियुक्ति दी
सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक दुर्घटना में चार लोगों की जान बचाने के दौरान अपने प्राण गंवाने वाले स्व. मनोहर सिंह चौहान के पुत्र संजय सिंह को अनुकंपा नियुक्ति का पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शौर्य और मानवता का सम्मान है।
ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम मैसेज से पहले का अलविदा: भोपाल में युवक ने की खुदकुशी, पत्नी की नाराजगी और तनाव ने ली जान
विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंदसौर जिले को कई विकास सौगातें भी दीं। उन्होंने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 51.91 करोड़ रुपये की लागत से मंदसौर-नीमच स्टेट हाईवे पर चार लेन फ्लाईओवर तथा पिपलिया मंडी में 5.53 करोड़ रुपये से रेलवे अंडरब्रिज निर्माण का भूमिपूजन किया। साथ ही 2.06 करोड़ रुपये की लागत से बने रेलवे अंडरपास का लोकार्पण भी किया। भुवानी माता मंदिर के जीर्णोद्धार और काका गाडगिल सागर डेम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई।
ये भी पढ़ें- MP IPS Transfer: 14 IPS के तबादले, उमेश जोगा परिवहन आयुक्त, भोपाल पुलिस कमिश्नर की कमान संजय कुमार को
पांच वर्षों में ढाई लाख नौकरी का वादा दोहराया
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने भावांतर भुगतान योजना लागू की। आने वाले समय में सरसों और मूंगफली की फसलों को भी इस योजना के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने अगले पांच वर्षों में ढाई लाख नई नौकरियां देने का अपना वादा दोहराया। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता और राज्यसभा सदस्य बंशीलाल गुर्जर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और प्रदेश के विकास एवं किसान कल्याण की दिशा में सरकार के प्रयासों की सराहना की।
