भिंड से भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कलेक्टर बंगले के बाहर धरना प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर की तरफ हाथ उठाते हुए गाली देते हुए धमकी दी। नरेंद्र कुशवाह कलेक्टर बंगले के बाहर विधायक धरना दे रहे थे, जब कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बाहर आकर प्रदर्शनकारियों से मिलने से इनकार किया था। बाद में वे गेट के पास खड़े होकर विधायक से बात कर रहे थे। इसी दौरान कलेक्टर को खरी खोटी सुनाते हुए कुशवाह ने गाली दी और मारने के लिए हाथ भी उठाया। मौके पर मोजूद सुरक्षा गार्डों ने बीच बचाव किया। इस दौरान कलेक्टर कह रहे हैं कि चोरी नहीं चलने दूगा, वहीं विधायक बोले- तू है सबसे बड़ा चोर..। बता दें इससे पहले भिंड में आईपीएस के साथ भी मारपीट हो चुकी है।

Trending Videos

ये भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज और जगद्गुरु रामभद्राचार्य विवाद के बीच बाबा बागेश्वर की एंट्री, जानें क्या कहा?

जानकारी के अनुसार खाद की किल्लत और किसानों की परेशानी को लेकर भाजपा विधायक नरेंद्र कुशवाह किसानों के साथ कलेक्टर के बंगले पर धरना दे रहे थे। वे लगातार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। किसानों का आरोप है कि खाद खुले बाजार में महंगे दामों पर आसानी से उपलब्ध है, जिससे कालाबाजारी की आशंका गहरा रही है।

ये भी पढ़ें- ‘सपनों की दुनिया टूटी’, दहेज की लालच में पति ने नवविवाहिता पर किया गर्म चाकू से हमला, भाई ने बचाई जान

किसानों की शिकायत लेकर विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह बुधवार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निवास पर पहुंचे। यहां धरना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा किसान खाद के लिए बेहाल हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। खाद का वितरण सही तरीके से नहीं हो रहा है। यदि जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन और भी उग्र होगा। मौके पर एसपी असित यादव, एएसपी संजीव पाठक और एडीएम एलके पांडेय भी पहुंचे थे। ये सभी अधिकारी विधायक को समझाने में जुटे रहे। विधायक ने फोन पर चंबल संभाग के कमिश्नर मनोज खत्री से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कमिश्नर को बताया कि खाद संकट को लेकर कोई जमीनी तैयारी नहीं की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *