न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार

Updated Sun, 14 Dec 2025 08:55 AM IST

मध्य प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी अपने भाई की गांजा तस्करी में गिरफ्तारी के बाद मुश्किलों में घिर गई हैं। मामले को गंभीर मानते हुए भाजपा संगठन ने उन्हें तलब कर जवाब मांगा है।

 


MP News: The arrest of her brother has increased the political difficulties of Minister of State Pratima Bagri

राज्य मंत्री प्रतिभा बागरी भाजपा कार्यालय में
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके भाई अनिल बागरी को गांजा तस्करी के आरोप में पकड़े जाने के बाद से भाजपा संगठन नाराज हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अब भाजपा के शीर्ष नेताओं ने मंत्री को भाजपा कार्यालय बुलाया। प्रदेश कार्यालय में मंत्री बागरी की संगठन के वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें हुईं। सबसे पहले क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल से करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई। इसके बाद प्रदेश महामंत्री हितानंद शर्मा से भी बंद कमरे में बातचीत की गई।

Trending Videos

ये भी पढ़ें-  Bhopal News: सुधार गृह से बाहर आते ही युवक पर किया चाकू से हमला, कैमरे में कैद हुई घटना

संगठन सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान मंत्री से कड़े सवाल किए गए। उनसे यह स्पष्ट करने को कहा गया कि इतने करीबी पारिवारिक रिश्ते के बावजूद उन्हें कथित गतिविधियों की जानकारी कैसे नहीं थी। भाई की गिरफ्तारी को लेकर उनसे औपचारिक जवाब भी मांगा गया। मंत्री प्रतिमा बागरी ने संगठन के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके भाई की गतिविधियों से उनका कोई संबंध नहीं है और वह इस मामले में पूरी तरह निर्दोष हैं। बताया जा रहा है कि अजय जामवाल से मुलाकात के बाद मंत्री बागरी का हाव-भाव बदला हुआ और वह असहज नजर आईं।

ये भी पढ़ें-  MP News: मप्र प्रेस क्लब का 33वां स्थापना समारोह कल, मध्यप्रदेश का मान बढ़ाने वाली विभूतियां होंगी सम्मानित

पार्टी सूत्रों का कहना है कि इससे पहले भी मंत्री के परिवार से जुड़े मामलों को लेकर विवाद सामने आ चुके हैं, जिससे संगठन की छवि को नुकसान पहुंचा है। भाजपा नेतृत्व इस मामले पर गंभीर है। फिलहाल आगे की रणनीति पर विचार किया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *