लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने और चुनावों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कांग्रेस ने रविवार को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में मतदाता सूची सत्यापन को लेकर एक अहम बैठक की। इस बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और आगामी कार्ययोजना पर गहन चर्चा की गई।

पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सही तरीके से दर्ज हो

बैठक को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मतदाता सूची की शुद्धता को लोकतंत्र की बुनियाद बताते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव तभी संभव हैं, जब हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सही तरीके से दर्ज हो। उन्होंने जमीनी स्तर पर सत्यापन प्रक्रिया को मजबूत करने और किसी भी तरह की अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें-मप्र प्रेस क्लब का 33वां स्थापना समारोह कल, मध्यप्रदेश का मान बढ़ाने वाली विभूतियां होंगी सम्मानित

अभियान को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, तेलंगाना प्रभारी एवं पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, राष्ट्रीय सचिव एवं मध्यप्रदेश सहप्रभारी चंदन यादव तथा उषा नायडू मौजूद रहीं। सभी नेताओं ने संगठनात्मक समन्वय के साथ अभियान को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई।

यह भी पढ़ें-युवा कांग्रेस में घमासान, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर विवाद, PCC में फिर विरोध प्रदर्शन

मतदाता सूची सत्यापन का काम पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी से करें

बैठक में तय किया गया कि आने वाले समय में कांग्रेस संगठन के हर स्तर पर तालमेल बनाकर मतदाता सूची सत्यापन का काम पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी से किया जाएगा, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को समय रहते रोका जा सके। कांग्रेस नेतृत्व ने दोहराया कि पार्टी लोकतंत्र की मजबूती, संविधानिक मूल्यों की रक्षा और नागरिकों के मताधिकार को सुरक्षित रखने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ लगातार काम करती रहेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed