ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को मजा चखना वाले एक फौजी अपनी ही पत्नी की प्रताड़ना से दुखी हो गया है। फौजी ने ग्वालियर पुलिस से अपनी पत्नी से बचने की गुहार लगाई है। फौजी का आरोप है कि उसकी पत्नी का जीजा से नाजायज संबंध है। पत्नी बार-बार उसे धमकी दे रही है। फौजी को डर है कि कहीं उसका हाल इंदौर के राजा रघुवंशी कांड की तरह न हो जाए। पुलिस ने फौजी की शिकायत पर मामले की जांच का भरोसा दिलाया है।

ग्वालियर के रहने वाले एक फौजी ने अपनी पत्नी से खुद को जान का खतरा बताया है। गोला का मंदिर इलाके में रहने वाला देवेंद्र सिंह राजावत भारतीय सेना में सिपाही है। देवेंद्र ने पुलिस को दिए आवेदन पर बताया कि 25 अप्रैल 2025 को उसकी शादी औरैया जिले में रहने वाली वंदना चौहान के साथ हुई थी। वंदना मुरैना के सरकारी अस्पताल में नर्स के पद पर तैनात है। फौजी का आरोप है कि वंदना ने जायदाद और प्रॉपर्टी हड़पने की नीयत से प्लांट तरीके से उससे शादी की है।

फौजी का आरोप है कि 25 अप्रैल को शादी के बाद वंदना ने सुहागरात के पहले उससे प्रॉपर्टी आदि के बारे में पूछताछ की, जब उसने बताया कि सारी संपत्ति मां के नाम है तो नराज हो गई और झगड़ा करके चली गई। दो दिन बाद ही उसे पता चला कि पत्नी वंदना का उसके जीजा कमल किशोर से संबंध है। शादी के चार दिन बाद 29 अप्रैल को उसकी बहन अंजना ने जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। वंदना ने अपने जीजा के यहां जाने की ज़िद की तो फौजी देवेंद्र ने उसे रोक दिया। जिस पर वंदना ने अपने मायके वालों से पति के द्वारा मारपीट करने की शिकायत की। उसी दिन वंदना के भाई उपेंद्र सिंह, पिता और अन्य लोगों ने आकर देवेंद्र के साथ मारपीट कर दी। बाद में इस मामले की पंचायत हुई तो हकीकत सामने आने के बाद वंदना के पिता और भाई ने माफी मांग ली। वो वंदना को लेकर आ गया। उसके बाद 9 मई को देवेंद्र को ऑपरेशन सिंदूर की ड्यूटी का इमरजेंसी कॉल आया।

ये भी पढ़ें- खुद ही चल पड़ा सोयाबीन से लदा ट्रैक्टर, बाइक सवार दंपती को रौंदा, पति की मौत; पत्नी घायल

10 मई में को ऑपरेशन सिंदूर होने के चलते उसे ड्यूटी पर जाना पड़ा। 17 में को लौटकर आया तो मां ने बताया कि वंदना जेवर लेकर मुरैना चली गई है। जब देवेंद्र ने मुरैना अस्पताल जाकर तलाश किया तो पता चला कि वंदना 15 दिन की छुट्टी लेकर आगरा गई है। वन्दना को फोन लगाया तो उसने देवेंद्र को धमकाया, जब देवेंद्र ने यह बात मायके वालों को बताई तो उन्होंने वंदना को समझने की बात कही। इधर एक मई को उससे ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में रिपोर्ट के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ा। इस दौरान वन्दना के जीजा कमल किशोर का कई बार फोन आया और वह धमकी देता रहा। इसके बाद वंदना ने भी उसे झूठे केस में फसाने की धमकी दी। वंदना उससे 50 लाख रुपये मांग रही है। फौजी की शिकायत के बाद ग्वालियर पुलिस ने इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *