भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 दिसंबर को ग्वालियर पहुंचेंगे। वे यहां अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद 25 दिसंबर को आयोजित होने वाली अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट में भी शामिल होंगे। अमित शाह ग्वालियर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। उनके 24 दिसंबर की रात करीब 8:30 बजे ग्वालियर पहुंचने की संभावना है।

ग्वालियर के व्यापार मेला मैदान में आयोजित होने वाली एमपी ग्रोथ समिट की तैयारियां पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से की जा रही हैं। वहीं, दूसरी ओर भाजपा संगठन भी बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में भाजपा की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक मेला मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं को ऐतिहासिक आयोजन बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने क्षेत्रों से नागरिकों को कार्यक्रम स्थल तक लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। अनुमान है कि कार्यक्रम में 50 से 60 हजार लोगों की भीड़ जुट सकती है।

निवेश प्रस्तावों के कार्यक्रम को लेकर उत्साह


अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट के दौरान 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों का भूमिपूजन किया जाएगा, जबकि 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण भी होगा। आयोजन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समिट के दौरान निवेश प्रस्तावों के लिए भूमि आवंटन, लेटर ऑफ इंटेंट सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। यह समिट विकास, सुशासन और समावेशी प्रगति के विजन को प्रदर्शित करेगा।

ये भी पढ़ें- MP में SIR गणना पूरी: प्रदेश में 42,74,160 मतदाता नहीं मिले, प्रारूप सूची जारी; दावा-आपत्ति का ये है समय

समिट की थीम ‘निवेश से रोजगार अटल संकल्प, उज्ज्वल एमपी’ रखी गई है। इस अवसर पर राज्य सरकार पिछले दो वर्षों के औद्योगिक विकास का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेगी। सागर जैसे क्षेत्रों में विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष दरें निर्धारित कर निवेश को प्रोत्साहित किया जाता है।

कार्यक्रम को लेकर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद भारत सिंह कुशवाहा भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि यह आयोजन ग्वालियर-चंबल अंचल की दशा और दिशा बदलने वाला साबित होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *