जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-44 पर केएस चौराहे का है, जहां मटर व्यापारी के साथ लूट और मारपीट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। घायल युवक की पहचान योगेश पुत्र डिलेवर कुशवाह के रूप में हुई है।
पीड़ित योगेश ने बताया कि वह मटर से भरी गाड़ी लेकर बागचीनी चौखटा से खैरागढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान पुल के नीचे हाईवे पर केएस चौराहे के पास एक वैन में सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उसकी गाड़ी को जबरन रोक लिया। गाड़ी रुकते ही सभी आरोपी नीचे उतरे और लाठी-डंडों से योगेश पर बेरहमी से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान बदमाशों ने योगेश की जेब में रखे करीब 50 हजार रुपये नकद लूट लिए और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए वैन की नंबर प्लेट को मिट्टी से ढंककर आए थे।
ये भी पढ़ें: Bhopal News: कांग्रेस विधायक बरैया का विवादित बयान, SC-ST प्रतिनिधियों की हालत मुंह पर पट्टी बंधे कुत्ते जैसी
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस तरह की वारदात ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और व्यापारियों में दहशत का माहौल है।