घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मौके पर ही आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि चौंकाने वाली बात यह रही कि कुछ ही देर बाद आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया, जिससे इलाके में तनाव और आक्रोश और बढ़ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी नशे की हालत में कार चला रहा था। घायलों में तीन लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई थी, जिनकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Chhatarpur News: कैदी की आत्महत्या मामले में न्याय मांगने सड़क पर उतरे परिजन, नाबालिग के अन्य संबंधों का खुलासा
घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे पर करीब दो घंटे तक जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भाजपा नेता को भगाने का आरोप लगाते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलने पर एसडीओपी रवि भदौरिया मौके पर पहुंचे और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त किया गया।
घायलों में से दो को गंभीर हालत में मुरैना रैफर किया गया है, जबकि एक घायल युवक ने इलाज कराने से इंकार कर दिया। उसका कहना है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वह इलाज नहीं कराएगा। उसने पुलिस पर आरोपी को भगाने का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी दीपेंद्र भदौरिया पहले भी विवादों में रहा है। करीब एक महीने पहले उस पर पोरसा में एक व्यापारी और उसकी बहन से पैसे की मांग और मारपीट करने का आरोप लगा था। उस समय आक्रोशित लोगों से घिरने पर वह पिटाई से बचने के लिए थाने में जाकर छिप गया था। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है।
