उज्जैन पुलिस बल के अभिन्न और गौरवशाली सदस्य रहे अश्व ‘अश्व-हीरा’ का बीमारी से संघर्ष के बाद मंगलवार को दुःखद निधन हो गया। उनके निधन से उज्जैन पुलिस परिवार को अपूरणीय क्षति पहुँची है। अश्व-हीरा की उम्र 29 वर्ष थी और वह वर्ष 2001 से उज्जैन पुलिस के साथ लगातार 25 वर्षों तक सेवा में रहा।

अश्व-हीरा को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित समारोह में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। एसपी शर्मा ने कहा कि “हीरा द्वारा किए गए कार्यों को हम कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने 25 वर्षों तक पूरी निष्ठा, अनुशासन और समर्पण के साथ सेवा दी। इस शोकाकुल घड़ी में उज्जैन पुलिस परिवार उनकी सेवाओं को नमन करता है और गहरा शोक व्यक्त करता है।”

ये भी पढ़ें- MP: शादी के लिए आरोपी ने बुना था ये जाल, खुदको IT अफसर बता रचाया विवाह; जब इस मुद्दे पर बिगड़ी बात तो खुली पोल

अपने दीर्घ और अनुकरणीय सेवा काल में अश्व-हीरा ने उज्जैन पुलिस के कई महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया। वे महाकाल सवारी, श्रावण-भादौ मास के आयोजन, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों, कानून-व्यवस्था बनाए रखने, भीड़ नियंत्रण, वीआईपी और वीवीआईपी ड्यूटी सहित अनेक संवेदनशील अवसरों पर पुलिस बल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर तैनात रहे।

अश्व-हीरा न केवल अपनी कार्यकुशलता के लिए, बल्कि अपने शांत स्वभाव, अनुशासन और विश्वसनीयता के लिए भी जाने जाते थे। उन्होंने वर्षों तक उज्जैन पुलिस की गरिमा, सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी सेवाएँ उज्जैन पुलिस के इतिहास में सदैव स्मरणीय रहेंगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed