जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मोहन भारती को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी वॉट्सएप पर एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से भेजी गई है। इसकी शिकायत तराना थाना पुलिस को की गई है।

महंत मोहन भारती अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा एवं अध्यक्ष श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा बड़ा हनुमान घाट, वाराणसी को 24 दिसंबर 2025 को मोबाइल वॉट्सएप पर आपत्तिजनक, अमर्यादित एवं जानलेवा धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ, जो मोबाइल नंबर 821057626568 से भेजा गया था। इस संदेश के माध्यम से एक महीने के भीतर जान से मार देने की खुली धमकी दी गई है, बल्कि धार्मिक आधार पर भड़काऊ नफरत फैलाने वाली और आतंकित करने वाली बातें भी स्पष्ट रूप से लिखी हैं। संदेश में कहा गया है कि मोहन भारती कथित रूप से हिन्दू धर्म की बात करने और मुसलमानों के विरोध में बोलने के कारण मौत की सजा का पात्र है। वह जहां भी छिपा है ढूंढकर मार डालूंगा।

ये भी पढ़ें-  समझाइश देना पड़ा भारी, महिदपुर में नाबालिग पर जानलेवा हमला, गर्दन में फंसा चाकू लेकर अस्पताल पहुंचा

हिंसक हमले की खुली धमकी दी

संदेश में अल्लाह से मिलवाने, जूना अखाड़ा के अध्यक्ष होते हुए मुसलमानों के खिलाफ बोलने की सजा देने तथा आगामी शिवरात्रि के हिन्दू एकता कार्यक्रम स्थान तराना मध्यप्रदेश को रद्द न करने पर हिंसक हमले की खुली धमकी दी गई है। यह संदेश पूरी तरह से सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से लिखा गया है और इससे न केवल मोहन भारती की जान को प्रत्यक्ष खतरा उत्पन्न हुआ है बल्कि हिन्दू-मुस्लिम समुदायों के बीच शांति और सौहार्द बिगाड़ने की साजिश स्पष्ट झलकती है। इस संदेश के शब्द सार्वजनिक रूप से उकसावे नफरत हिंसा और धार्मिक भेदभाव को प्रोत्साहित करते हैं।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

पूर्व में भी महंत मोहन भारती को कुछ इसी प्रकार का धमकी भरा संदेश वॉट्सएप पर रामपुर उत्तर प्रदेश से आया था, जिसकी शिकायत संबंधित खानम तहशील स्वार जिला रामपूर उप्र में की गई थी तथा गत दो माह पूर्व श्री तिलभाण्डेश्वर मंदिर मठ तराना जिला उज्जैन में भी मंदिर की दानपेटी खोली गई थी। उसमें से भी इस प्रकार की धमकी भरा पत्र मिला था।

ये भी पढ़ें- नवजात शिशुओं के लिए खरीदे करोड़ों के रेडिएंट वॉर्मर घटिया होने से उठे सवाल, जांच के घेरे में सप्लाई सिस्टम

पूर्व में यति नरसिंहानंद के साथ बयान देने पर मिली धमकी

बताया गया कि महंत मोहन भारती को यह धमकी स्वामी यति नरसिंहानंद के साथ मिलकर दिए गए बयानों के चलते मिली है। मैसेज में लिखा गया है कि जो लोग संप्रदाय विशेष के खिलाफ बोल रहे हैं, उन्हें अखाड़े से बाहर निकाला जाए। ऐसा न करने पर उन्हें और यति नरसिंहानंद को जान से मारने की धमकी दी गई है।

उज्जैन और रामपुर दोनों जगह हैं महंत

महंत मोहन भारती मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के तराना में स्थित रानी अहिल्याबाई होलकर द्वारा निर्मित तिलभांडेश्वर प्राचीन मंदिर के महंत हैं। इसके अलावा वे उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की स्वार तहसील के मिलक थाना क्षेत्र स्थित पीपलीधाम देवी मंदिर के भी महंत हैं। वर्तमान में वह रामपुर में ही मौजूद हैं।

धमकीभरे संदेश का स्क्रीनशॉट

जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मोहन भारती

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed