उज्जैन: टीवी एवं फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप जोशी, जिन्हें लोकप्रिय धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के नाम से जाना जाता है, ने शुक्रवार को ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के पावन दर्शन किए। दर्शन उपरांत महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया।

नंदी जी के कानों में कही अपनी मनोकामना  

महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक आशीष फलवाडीया ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिनेता दिलीप जोशी आज उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल के दर्शन किए। इसके पश्चात वे चांदी द्वार पहुंचे और भगवान महाकाल का विधिवत पूजन-अर्चन किया। इस दौरान वे बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। उन्होंने ‘जय श्री महाकाल’ का जयघोष किया और नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही।

मंदिर व्यवस्था को सराहा

दर्शन के उपरांत मीडिया से चर्चा करते हुए दिलीप जोशी ने कहा कि वे पूर्व में भी कई बार बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं और भस्म आरती का भी दर्शन किया है, लेकिन महाकाल लोक के निर्माण के बाद मंदिर का स्वरूप पूरी तरह बदल गया है। उन्होंने कहा कि अब मंदिर परिसर में आनंद और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है। मंदिर की व्यवस्थाएं अत्यंत उत्कृष्ट हैं, जिनकी जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है।

ये भी पढ़ें: आजाद समाज पार्टी नेता के घर नशे का बड़ा खेल, MD ड्रग्स फैक्ट्री और मिला हथियारों का जखीरा

परिवार के साथ जल्द बाबा के दर्शन के लिए आएंगे जोशी 

दिलीप जोशी ने आगे कहा कि वे जल्द ही अपने परिवार के साथ पुनः बाबा महाकाल के दर्शन करने आएंगे। उन्होंने कहा, ‘बाबा महाकाल ही सभी को बुलाते हैं। जब भी उनका बुलावा आता है, मैं यहां दौड़ा चला आता हूं।’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed