इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के नंदबाग इलाके में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला का शव उसके ही घर में संदिग्ध अवस्था में पाया गया। मृतका की पहचान 35 वर्षीय गायत्री, पति सुनील कुर्मी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।
हाथ-पैर बंधे और मुंह में ठूंसा था कपड़ा
घटनास्थल का नजारा काफी भयावह था। जब पुलिस और प्रत्यक्षदर्शी कमरे में दाखिल हुए, तो उन्होंने देखा कि गायत्री के हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे। इतना ही नहीं, हमलावरों ने उसकी आवाज दबाने के लिए उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। परिस्थितियों को देखकर यह साफ लग रहा है कि हत्या से पहले उसे काफी प्रताड़ित किया गया और फिर बेरहमी से उसकी जान ले ली गई।
यह भी पढ़ें…
Indore News: पत्नी के मायके जाते ही ठेकेदार ने लगाया फंदा, तीन बच्चे हुए अनाथ
ड्यूटी पर न पहुंचने पर हुआ खुलासा
गायत्री टीसीएस कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करती थी। उसकी रोजाना की शिफ्ट सुबह साढ़े छह बजे शुरू होती थी। शुक्रवार को जब वह समय पर काम पर नहीं पहुंची, तो उसके सुपरवाइजर बद्रीलाल को चिंता हुई। करीब एक घंटे इंतजार करने के बाद, जब वह गायत्री के घर उसे देखने पहुंचे, तब इस पूरी वारदात का खुलासा हुआ। कमरे के अंदर गायत्री का शव देख उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पारिवारिक पृष्ठभूमि और पुलिस की कार्रवाई
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि गायत्री मूल रूप से छिंदवाड़ा की रहने वाली थी। वह अपने पति से अलग रहती थी और उसकी कोई संतान नहीं है। आसपास के पड़ोसियों को भी उसके पति के बारे में विशेष जानकारी नहीं थी। पुलिस ने छिंदवाड़ा में रहने वाले उसके माता-पिता को इस दुखद घटना की जानकारी दे दी है।
प्रेम प्रसंग की आशंका और संदिग्धों से पूछताछ
मौके पर मौजूद साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को आशंका है कि गायत्री की गला घोटकर हत्या की गई है। कमरे में उसका टिफिन भी रखा हुआ मिला, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह काम पर निकलने की तैयारी में थी। पुलिस ने फिलहाल उसके साथ काम करने वाले एक सहकर्मी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग से जुड़ा विवाद हत्या का संभावित कारण माना जा रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
