इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो की एक फ्लाइट में एक यात्री द्वारा महिला क्रू मेंबर और अन्य यात्रियों के साथ बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास भी किया। क्रू मेंबर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 


सौगातों के लिए याद रहेगा ये साल, MP में मेट्रो ने भरी रफ्तार तो लाल आतंक पर लगा पूर्णविराम

फ्लाइट में हुआ हंगामा

मामला सोमवार रात का बताया जा रहा है, जब IndiGo की फ्लाइट नंबर 6ई-6002 इंदौर एयरपोर्ट पर खड़ी थी। इसी दौरान सीट नंबर 29 पर बैठे यात्री ने दो महिला क्रू मेंबर याशी और रिया के साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया।

लेट फ्लाइट को लेकर विवाद

महिला क्रू मेंबर ने ड्यूटी ऑफिसर शरीफ कुरैशी को बुलाकर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचने पर यात्री ने कहा कि फ्लाइट पहले ही दो घंटे लेट है और वह अब फ्लाइट से उतरना चाहता है। समझाने के प्रयास पर यात्री गाली-गलौज करने लगा।

इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश

हंगामे के दौरान यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलकर नीचे उतरने का प्रयास किया, जिसे समय रहते रोक लिया गया। काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया।

पुलिस में दर्ज हुआ केस

बाद में ड्यूटी ऑफिसर शरीफ कुरैशी ने एरोड्रम थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने हरियाणा निवासी आरोपी सुनीलकुमार पिता इंदरसिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 और 296 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *