इंदौर के एमजी रोड क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर शादी का झांसा देकर ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने भरोसा जीतकर युवती से 1 लाख 61 हजार रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एमजी रोड पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें
भागीरथपुरा हादसा कई कारणों से हुआ, संस्थाओं ने बताया कैसे सुधरेगी शहर की व्यवस्थाएं
शादी के नाम पर संपर्क और बातचीत
पुलिस के अनुसार स्नेहलतागंज निवासी निकिता शर्मा ने मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें उनका मोबाइल नंबर दर्ज था। इसी दौरान गुरुग्राम, हरियाणा निवासी संदीप वशिष्ठ नाम के युवक ने वॉट्सऐप के जरिए उनसे संपर्क किया और बातचीत शुरू की।
शादी का भरोसा दिलाकर पैसों की मांग
आरोपी ने बातचीत के दौरान खुद को अविवाहित बताते हुए शादी का भरोसा दिलाया। नवंबर-दिसंबर 2025 के दौरान उसने पहली बार 1750 रुपए ट्रांसफर करवाए। इसके बाद गूगल कोड और ओटीपी के जरिए करीब 53 बार में कुल 1 लाख 61 हजार रुपए अपने खातों में डलवा लिए।
डेबिट कार्ड गुम होने का बहाना
पीड़िता को आरोपी ने बताया कि उसका डेबिट कार्ड गुम हो गया है और नया कार्ड आने में समय लगेगा। इसी बहाने से वह लगातार पैसों की मांग करता रहा। आरोपी करीब छह महीने से अधिक समय तक युवती के संपर्क में रहा।
शक होने पर आरोपी ने तोड़ा संपर्क
26 दिसंबर तक पीड़िता आरोपी को बड़ी रकम दे चुकी थी। जब उसने डेबिट कार्ड को लेकर सवाल किए तो आरोपी ओटीपी में दिक्कत का बहाना बनाने लगा। शक बढ़ने पर युवती ने और जानकारी मांगी, जिसके बाद आरोपी ने संपर्क बंद कर दिया।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इसके बाद पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद एमजी रोड पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
