इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में वर्तमान में नर्मदा पाइपलाइन के संधारण का कार्य युद्धस्तर पर संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव स्वयं जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए क्षेत्र में पहुंचे। निरीक्षण के इस कार्यक्रम में उनके साथ एमआईसी सदस्य बबलू शर्मा और नगर निगम के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। महापौर ने भागीरथपुरा स्थित पानी की टंकी के परिसर से लेकर उन तमाम गलियों और क्षेत्रों का भ्रमण किया जहां पाइपलाइन बिछाने और सुधारने का कार्य प्रगति पर है।
लोग बोले पानी कम आ रहा, उबालकर पी रहे
क्षेत्र के लोगों ने महापौर से कहा की पानी अभी भी कम मिल रहा है। आज नर्मदा लाइन का पानी नहीं आ पाया है। इसके साथ क्षेत्र के लोग पानी अभी भी उबालकर पी रहे हैं। लोगों ने कहा कि लगातार लोगों की जान जा रही है इसलिए अभी भी डर बना हुआ है। महापौर ने लोगों को आश्वासन दिया कि पानी की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी, जल्द ही नर्मदा लाइन भी पूरे क्षेत्र में सुचारू रूप से संचालित हो जाएगी।
यह भी पढ़ें…
Indore News: बिना हेलमेट इंदौर में नहीं चला सकेंगे वाहन, दो दिन में 4512 चालान कटे
कार्यों की प्रगति और तकनीकी सुधार पर अधिकारियों से बात की
निरीक्षण के दौरान महापौर भार्गव ने नर्मदा जलप्रदाय लाइन में किए जा रहे तकनीकी बदलावों की गहराई से समीक्षा की। उन्होंने मौके पर मौजूद इंजीनियरों और अधिकारियों से पुराने वाल्व को बदलने, लीकेज की रिपेयरिंग और अन्य आवश्यक सुधार कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। महापौर ने अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिए कि भागीरथपुरा के निवासियों को हो रही असुविधा को देखते हुए जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को सामान्य किया जाए और सुचारू रूप से जल वितरण की प्रक्रिया आरंभ की जाए।
समय सीमा पर जोर दिया
महापौर ने स्पष्ट किया कि प्रशासन की प्राथमिकता निर्धारित समय सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ सभी कार्यों को पूर्ण करना है। उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया कि जिन क्षेत्रों में अभी पानी की आपूर्ति सही चल रही है वहां किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो और प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द पर्याप्त एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। इस दौरे के दौरान महापौर ने स्थानीय नागरिकों से भी संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना।
त्रासदी के बाद प्रशासन की सक्रियता
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित जल की आपूर्ति के कारण एक बड़ी त्रासदी हुई थी जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी और दर्जनों लोग उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। इस हृदयविदारक घटना के बाद से ही नगर निगम प्रशासन यहां की नर्मदा पाइपलाइन और ड्रेनेज नेटवर्क को पूरी तरह दुरुस्त करने में जुटा हुआ है ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
निगमायुक्त ने की रहवासियों से बात, घर-घर जाकर पूछी परेशानी
इंदौर नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने गुरुवार को जोन क्रमांक 14 के अंतर्गत आने वाले सुदामा नगर, हवा बंगला रोड, 60 फीट रोड, प्रभु नगर, अन्नपूर्णा नगर सहित विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन इलाकों में गंदे पानी की समस्या या जलापूर्ति बाधित है, वहां संधारण और सुधार कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को स्वच्छ और नियमित पेयजल उपलब्ध कराना निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लोगों से बात की और गंदे पानी की समस्या और जलापूर्ति न होने से जुड़ी शिकायतें सुनीं। जलापूर्ति बाधित होने के मामलों में सुधार कार्य प्राथमिकता से करने को कहा। इस दौरान उन्होंने पाइपलाइन संधारण, लीकेज, वाल्व संचालन, क्लोरिनेशन तथा जलापूर्ति से जुड़े अन्य तकनीकी बिंदुओं का बारीकी से अवलोकन किया।
