इंदौर के पालदा औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक स्क्रैप गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें सक्रिय हुईं और मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला।
समता नगर में स्थित इस गोदाम के मालिक नसबी मोहम्मद समीर बताए जा रहे हैं। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल विभाग ने लगभग 10 हजार लीटर पानी और इतनी ही मात्रा में फोम का इस्तेमाल किया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका। हालांकि, इस दौरान पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
संकीर्ण रास्तों ने बढ़ाई मुसीबतें
दमकल विभाग के कर्मियों को ऑपरेशन के दौरान भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण है, जिसके कारण सड़कें बेहद संकरी हो गई हैं। दमकल के वाहनों को गोदाम के मुख्य द्वार तक पहुंचने में काफी पसीना बहाना पड़ा। शुरुआत में बाहर से ही पाइप बिछाकर पानी डालने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः खड़ी गाड़ियों और अन्य बाधाओं को हटाकर एक वाहन अंदर भेजा जा सका, जिससे आग बुझाने में काफी देरी हुई।
अतिक्रमण के साये में औद्योगिक क्षेत्र
स्थानीय आंकड़ों के अनुसार, यहां की मुख्य सड़क करीब 20 फीट चौड़ी है, लेकिन निवासियों और अन्य लोगों ने लगभग 7 फीट हिस्से पर कब्जा कर रखा है। पालदा का यह हिस्सा एक व्यस्त इंडस्ट्रियल हब है जहां 60 से अधिक फैक्ट्रियां संचालित हैं और हजारों मजदूर अपनी आजीविका के लिए यहां आते हैं। व्यापारियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अतिक्रमण के कारण ट्रकों की आवाजाही पहले ही बाधित रहती है। उन्होंने दावा किया कि नगर निगम को इस संबंध में कई बार लिखित शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी आज एक बड़े हादसे का कारण बन सकती थी।
