03:19 PM, 30-Dec-2025

उल्टी-दस्त के कारण गई जान

इंदौर की भागीरपुरा बस्ती में बीते तीन दिन में चार मौतें हो चुकी हैं। इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। लोगों में आक्रोश है कि चार लोग अपनी जान गवां चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इनकार कर रहा है। लोगों ने बताया कि नंदलाल पाल और उमा कोरी की मौत मंगलवार को हुई है। दोनों भागीरथपुर के निवासी थे। उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद वर्मा नर्सिंग होम व अरविंदो अस्पताल में हुए थे। इसके अलावा उर्मिला यादव और सीमा प्रजापति की मौत रविवार को हुई। उर्मिला के बेटे संजय ने बताया कि उनकी मां को दस्त लगे थे। दवाई देने के बाद भी वे ठीक नहीं हो रही थीं।

02:53 PM, 30-Dec-2025

लोग बोले- डायरिया प्रशासन की लापरवाही का नतीजा


आक्रोशित लोग बहस करते हुए।
– फोटो : अमर उजाला

MGM के डीन अरविंद घनघोरिया मौके पर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग ने अमला बढ़ाया। हर सड़क पर घर-घर जांच जारी है। घरों से मिले कई मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया। डायरिया की बढ़ती दहशत के साथ लोगों में आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। लोग अपने बीमार परिजनों को लेकर नेताओं के पास पहुंच गए। लोग इसे प्रशासन की लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं। 

02:28 PM, 30-Dec-2025

इंदौर में कैसे जानलेवा बना नल का पानी

01:55 PM, 30-Dec-2025

जांच रिपोर्ट बताएगी डायरिया की वजह


जानकारी देते पार्षद कमल वाघेला।
– फोटो : अमर उजाला

नर्मदा विभाग के अफसरों का कहना है कि पानी की जांच की गई है। प्रारंभिक तौर पर पानी दूषित नहीं पाया गया। बस्ती में डायरिया किस वजह से फैला। इसकी जांच के लिए पानी के सैंपल लिए गए हैं। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि पांच दिन से बस्ती के लोग आ रहे हैं। पतले दस्त और उल्टी ज्यादा होने से शरीर में कमजोरी आ गई है। रोज पांच-सात मरीज आ रहे हैं। सभी में डायरिया के लक्षण पाए गए हैं, हालांकि खतरे की बात नहीं है।

01:27 PM, 30-Dec-2025

डॉक्टर तैनात… घर-घर में जांच

स्वास्थ्य विभाग में आसपास की सभी गलियों में डॉक्टरों को तैनात कर दिया है घर-घर में जांच की जा रही है हर व्यक्ति को बुलाकर उसके सैंपल लिए जा रहे हैं।

01:16 PM, 30-Dec-2025

क्या कर रहा प्रशासन?

01:12 PM, 30-Dec-2025

प्रशासन की भूमिका पर सवाल


प्रशासन की लापरवाही बताते स्थानीय लोग।
– फोटो : अमर उजाला

स्थानीय रहवासियों का आरोप है कि लंबे समय से नलों में गंदा पानी आ रहा था, जिसकी शिकायतें करने के बावजूद समय रहते समाधान नहीं किया गया। अब एक मौत के बाद प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

01:12 PM, 30-Dec-2025

अस्पतालों में लगी मरीजों की लाइन

01:08 PM, 30-Dec-2025

जांच के लिए भेजे पानी के सैंपल


डायरिया की जानकारी देते डॉक्टर।
– फोटो : अमर उजाला

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। दूषित जलापूर्ति की आशंका के चलते बस्ती में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई शुरू की गई है। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 

12:36 PM, 30-Dec-2025

Indore News: डायरिया से मौत पर भड़का आक्रोश, लोगों ने गिनाई पांच मौतें, स्वास्थ्य विभाग कर रहा इंकार

इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल ने लोगों की सेहत पर गंभीर असर डाल दिया है। बीते पांच दिनों से लगातार उल्टी और दस्त की शिकायत लेकर मरीज अस्पतालों का रुख कर रहे हैं। अब तक 35 से अधिक लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराए जा चुके हैं। इस बीच मंगलवार सुबह इलाज के दौरान 80 वर्षीय बुजुर्ग नंदलाल पाल की मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल बन गया है। अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed