इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में नेमावर रोड पर प्रभु तोल कांटे के पास गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेन्द्र शर्मा (45) पिता बाबूलाल शर्मा, निवासी सिल्वर कॉलोनी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें…

अचानक गायब हुई इंदौर की ठंड, रात के पारे ने मारी 4 डिग्री की छलांग

मां को बुआ के घर छोड़कर ऑफिस जा रहा था युवक


परिजनों ने बताया कि राजेन्द्र शर्मा सुबह अपनी मां को बाइक पर बैठाकर खजराना स्थित बुआ के घर छोड़ने गए थे, जहां शादी समारोह चल रहा है। मां को छोड़ने के बाद उन्हें अपनी कंपनी जाना था, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।

हेलमेट पहना था, फिर भी नहीं बची जान


हादसे के समय राजेन्द्र ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन तेज रफ्तार ट्रक का पहिया उनके कंधे के पास से पेट के ऊपर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक को रोक लिया, लेकिन चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही भंवरकुआ पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा गया है और फरार चालक की तलाश जारी है।

भंवरकुआ क्षेत्र में युवक ने की आत्महत्या


इसी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक और घटना सामने आई, जहां भावना नगर में एक युवक का शव उसके घर में फंदे पर लटका मिला। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

प्रेम प्रसंग की आशंका


मृतक की पहचान मोहित आर्य (19) पिता दीपक आर्य के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मोहित ने अपने घर की दूसरी मंजिल पर सीढ़ियों के पास फांसी लगाकर आत्महत्या की। परिजनों का कहना है कि मोहित का किसी युवती से प्रेम प्रसंग था, संभवतः इसी कारण उसने यह कदम उठाया। जांच अधिकारी प्रधान आरक्षक सतीश अंजना ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed