इंदौर पुलिस ने सोमवार देर रात वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से 1 करोड़ 18 लाख रुपए की भारी नकदी बरामद की है। कनाड़िया थाना पुलिस बिचौली मर्दाना ब्रिज के पास वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक टाटा नेक्सॉन कार को रोका गया। कार की डिक्की की तलाशी लेने पर पुलिस को एक बड़े बैग में रखे नोटों के बंडल मिले। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने तुरंत इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
प्लायवुड कारोबारी की है रकम
कार में सवार तीन युवकों राजेश यादव, प्रभात अग्रवाल और आनंद से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह पैसा प्लायवुड कंपनी के मालिक सनद अग्रवाल का है। युवकों के अनुसार, मालिक ने उन्हें यह बैग एक फार्म हाउस पर पहुंचाने के निर्देश दिए थे। बताया जा रहा है कि सनद अग्रवाल की सेफ्लेक्स इंटरनेशनल लिमिटेड और मंत्रम टेक्नो फेब प्राइवेट लिमिटेड नामक दो कंपनियां हैं।
यह भी पढ़ें…
हवाला कारोबार की आशंका और जांच शुरू
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के निर्देश पर 31 दिसंबर के मद्देनजर शहर के बाहरी इलाकों में अवैध शराब और तस्करी रोकने के लिए विशेष चेकिंग चलाई जा रही है। इसी दौरान मिली इस बड़ी रकम के बारे में जब कारोबारी से पूछताछ की गई, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
इनकम टैक्स को दी जानकारी
पुलिस को संदेह है कि यह पैसा हवाला के जरिए भेजा जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने मंगलवार सुबह इनकम टैक्स विभाग को इसकी जानकारी दे दी है और आगे की जांच जारी है।
