Indore Drinking Water Crisis : भागीरथपुरा में दूषित और जहरीले पानी की आपूर्ति से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक लोग बीमार हुए हैं। मेडिकल रिपोर्ट में पानी में खतरनाक बैक्टीरिया पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग हैजा की आशंका के चलते उपचार और जांच में जुटा है।


Indore Contaminated Water Diarrhea Outbreak: Poisoned Tap Water Claims 15 Lives, Who is Responsible

रिपार्ट में खुलासे।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


भागीरथपुरा में सप्लाई हुए जहरीले पानी से अब तक 15 जानें जा चुकी हैं। शुक्रवार सुबह ही एमवायएच में भर्ती  68 वर्षीय गीताबाई की मौत हो गई। सबसे ज्यादा प्रभावित बस्ती की पान वाली गली में हैं। यहां 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती रहे हैं। घटना के बाद विभाग ने पानी के सैंपल लिए थे उनकी जांच रिपोर्ट भी सामने आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार पानी पीने योग्य नहीं था। पानी में खतरनाक बैक्टीरिया पाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद अब हैजा फैलने का डर भी सताने लगा है।

Trending Videos







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed