एरोड्रम क्षेत्र में घर में घुसकर हत्या करने वाले सिरफिरे आशिक को यदि पुलिस चार दिन पहले नहीं छोड़ती तो एक बेगुनाह की हत्या नहीं होती, लेकिन आरोपी और उसके चाचा-चाची ने लिखित माफीनामा पेश किया था। उस पर तरस खाकर जिस परिवार ने उसे माफ कर दिया, उसके ही एक सदस्य की उसने जान ले ली। उधर युवती की मां पर भी आरोपी वेदांत ने तीन वार किए हैं। उनकी हालत भी गंभीर है और वह वेंटिलेटर पर है।

ये खबर भी पढ़ें:Indore: इंदौर में युवक की चाकू मारकर हत्या, मां व बहन पर भी किया हमला

यदि महिला को अस्पताल ले जाने में जरा सी देर हो जाती तो उनकी भी जान जा सकती थी, क्योंकि तीन गहरे घावों के कारण काफी खून बह चुका था। गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी युवती की मां ने आरोपी को कमरे में बंद कर दिया। इस कारण वह पुलिस की गिरफ्त में आ सका। अभी पुलिस उससे विस्तृत पूछताछ नहीं कर पाई है, क्योंकि उसने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर दिया।

सोमवार रात को अंजनी नगर में आरोपी वेदांत ने अपने साथ काम करने वाली युवती के घर में घुसकर उसके भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उसने युवती और उसकी मां पर भी वार किया। इसके बाद उसने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया। वह अस्पताल में भर्ती है, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आरोपी वेदांत की युवती से दोस्ती थी और दोनों एक अस्पताल में काम करते थे।

 

युवती ने वहां से जॉब छोड़ दी और दूसरे अस्पताल में चली गई। इसके बाद दोनों की बातें कम हो गईं। वेदांत युवती को परेशान करने लगा। बार-बार उसे कॉल करता था। इससे परेशान होकर युवती ने परिजनों को शिकायत की। परिजनों ने समझाया तो उनसे विवाद कर दिया। जिसकी शिकायत एरोड्रम थाने में पिछले सप्ताह की गई थी। आरोपी के माता-पिता नहीं हैं। वह अपने चाचा व चाची के साथ रहता है। तीनों ने युवती के परिजनों से लिखित में माफी मांगी थी, लेकिन बाद में वह चाकू लेकर युवती के घर पहुंचा और हत्याकांड को अंजाम दे दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *