इंदौर के भागीरथपुरा में नलों में पानी काल बनकर आया। अब तक 29 मौतें हो चुकी हैं।कोर्ट ने जांच के लिए आयोग का गठन कर दिया है और अभी भी बस्ती में पूरी तरह साफ पानी नहीं पहुंचा है। दूषित पेयजल कांड के एक माह पूरे होने पर खास रिपोर्ट


Indore: Bhagirathpura contaminated drinking water scandal: 29 deaths in 30 days; water still not clean in the

भागीरथपुरा बस्ती।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


यह कहा जाता है कि द्यजल ही जीवन हैद्ग, लेकिन देश के सबसे साफ शहर माने जाने वाले इंदौर की एक बस्ती में पानी ही मौत की वजह बन गया है। दूषित पानी के कारण भागीरथपुरा में 30 दिन में 29 मौतें हो चुकी हैं। अभी भी तीन लोग जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। इस कांड को एक माह पूरा हो रहा है, लेकिन अभी भी पूरी बस्ती में साफ पानी नहीं मिल पाया है और न ही अफसर यह बता पाए कि दूषित पानी के कारण आखिर इतनी मौतें कैसे हो गईं? यह कांड सामने आने के बाद कई सरकारी जांचें हुईं और आयोग का गठन भी हो चुका है। मामला कोर्ट में है, लेकिन अब तक किसी भी जिम्मेदार के खिलाफ कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं हुआ है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *